

RGA न्यूज़
एसबीआई पीओ प्रिलिम्स के लिए 31 दिसंबर 2020, 2, 4 और 5 जनवरी 2021 की तिथियां निर्धारित की गयी थीं।
SBI PO Prelims 2020 एसबीआई पीओ प्रिलिम्स के 4 जनवरी की दोनो पालियों में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों ने पेपर को ‘ईजी टू मॉडरेट’ स्तर का माना। दोनो ही पालियों में पहली पाली पेपर में 60 से 65 सही हल किये हैं तो इसे ‘गुड अटेम्प्ट’ माना जाएगा।
नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) द्वारा 2000 प्रॉबेशनरी ऑफिसर्स की भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण में एसबीआई पीओ प्रिलिम्स 2020 आयोजन विभिन्न निर्धारित तिथियों पर किया जा रहा है। एसबीआई पीओ 2020 प्रिलिम्स के लिए 31 दिसंबर, 2, 4 और 5 जनवरी 2021 की तिथियां निर्धारित की गयी थीं। परीक्षा का आयोजन इन तिथियों पर एक-एक घंटे की दो पालियों मे किया जा रहा है। एसबीआई पीओ प्रिलिम्स 2020-21 के आज आयोजित हुए तीसरे दिन की दोनो पालियों में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों ने पेपर को ‘ईजी टू मॉडरेट’ स्तर का माना।
पहली पाली ‘ईजी टू डिफिकल्ट’, 60 से 65 उत्तर सही हैं तो ‘गुड अटेम्प्ट’
बात करें पहली पाली की तो परीक्षा तय समय सुबह 9 से 10 बजे तक निर्धारित केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित एग्जाम (सीबीटी) मोड में आयोजित हुई। परीक्षा में अंग्रेजी, न्यूमेरिकल और रीजनिंग एबिलिटी से जुड़े कुल 100 प्रश्न पूछे गये थे और इन सेक्शंस के लिए 20-20 मिनट निर्धारित थे। प्रत्येक प्रश्न के लिए एसबीआई द्वारा 1 अंक निर्धारित किया गया है। दूसरी तरफ, विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवार ने ‘ईजी टू डिफिकल्ट’ स्तर का बताया। इन उम्मीदवारों के अनुसार रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन के प्रश्न मध्यम कठिनाई स्तर के थे, हालांकि ये प्रश्न टाईम-कंज्यूमिंग थे। वहीं, अंग्रेजी के प्रश्न आसान और मध्यम कठिनाई स्तर के पूछे गये थे। माना जा रहा है कि यदि किसी उम्मीदवार ने एसबीआई पीओ प्रिलिम्स 2020 के 4 जनवरी की पहली पाली पेपर में 60 से 65 सही हल किये हैं तो इसे ‘गुड अटेम्प्ट’ माना जाएगा।
दूसरी पाली ‘ईजी टू मॉडरेट, 60 से 65 उत्तर सही हैं तो ‘गुड अटेम्प्ट’
इसी प्रकार दूसरी पाली का आयोजन सुबह 11.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक किया गया। दूसरी पाली के लिए एसबीआई पीओ प्रिलिम्स 2020 परीक्षा योजना समान रही। दूसरी पाली में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों ने पेपर को विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘ईजी टू मॉडरेट’ स्तर का माना। इन उम्मीदवारों के अनुसार अंग्रेजी के प्रश्न अपेक्षाकृत मध्य कठिनाई स्तर पूछे गये थे। वहीं, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन के प्रश्न भी मध्यम कठिनाई वाले रहे। हालांकि, रीजनिंग के प्रश्नों को उम्मीदवारों ने कम कठिनाई स्तर का माना। पहली के अनुसार ही दूसरी पाली में यदि किसी उम्मीदवार ने 60 से 65 सही हल किये हैं तो इसे ‘गुड अटेम्प्ट’ माना जा रहा है।