![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/05_01_2021-ajinkya_rahane_icc_21241422.jpg)
RGA न्यूज़
भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे - फोटो ट्विटर पेज
एडिलेड टेस्ट में मिली शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया ने धमाकेदार वापसी की और इसका श्रेय कप्तान को जाता है। अब रहाणे के सामने सिडनी में जीत हासिल कर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका होगा।
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में जीत के साथ वापसी करने वाली टीम इंडिया सिडनी में सीरीज में बढ़त लेने के इरादे से उतरेगी। विराट कोहली गैर मौजूदगी में टीम की कप्तानी संभालने वाले अजिंक्य रहाणे ने बेहतरीन कप्तानी और लाजवाब बल्लेबाजी से हर किसी को प्रभावित किया। एडिलेड टेस्ट में मिली शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया ने धमाकेदार वापसी की और इसका श्रेय कप्तान को जाता है। अब रहाणे के सामने सिडनी में जीत हासिल कर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका होगा।
गुरुवार 7 जनवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरा टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है। बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाने वाले रहाणे से एक और जीत के साथ सीरीज में अजेय बढ़त दिलाने की उम्मीद होगी। इस वक्त सीरीज 1-1 से बराबर है और भारत एक जीत हासिल करने के साथ ही 2-1 की बढत बनाने में कामयाब होगा। इसका मतलब यह होगा कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारत के पास ही रहेगी।
रहाणे के पास धौनी का बराबरी का मौका
मेलबर्न टेस्ट में जीत हासिल करने के साथ ही रहाणे ने अपने कप्तानी का स्कोर 3-0 कर लिया था। अब तक तीन टेस्ट मैच में टीम की कमान संभालने वाले रहाणे ने हर मैच में जीत हासिल की है। अब चौथे मैच में अगर वह जीत हासिल करने में कामयाब होते है तो पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की बराबरी कर लेंगे।
सार 2017 में ऑस्ट्रेलिया और 2018 में अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट में जीत हासिल करने वाले रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2020 में जीत को 3-0 किया था। अब उनके पास लगातार चौथी जीत के साथ सीरीज में बढत बनाने का भी मौका होगा।
42 साल का सूखा होगा खत्म
भारतीय टीम ने सिडनी में पिछली बार 1978 में बिशन सिंह बेदी की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में जीत हासिल की थी। इस मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी और 2 रन से जीत हासिल की थी। यह सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत की आखिरी जीत थी 42 साल से यहां टीम इसके बाद जीत हासिल नहीं कर पाई