![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/05_01_2021-share_growth_pixabay_21240544.jpg)
RGA न्यूज़
शेयर बाजार के लिए प्रतीकात्मक तस्वीर PC: Pixabay
Closing Bell शेयर बाजार में उछाल थमने का नाम नहीं ले रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में मंगलवार को लगातार दसवें सत्र में बढ़त दर्ज की गई। सेंसेक्स मंगलवार को 0.54 फीसद या 260.98 अंक की बढ़त के साथ 48437.78 पर बंद हुआ।
नई दिल्ली। शेयर बाजार में उछाल थमने का नाम नहीं ले रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में मंगलवार को लगातार दसवें सत्र में बढ़त दर्ज की गई। सेंसेक्स मंगलवार को 0.54 फीसद या 260.98 अंक की बढ़त के साथ 48,437.78 पर बंद हुआ। सेंसेक्स मंगलवार को 48,037.63 अंक पर खुला था। कारोबार के दौरान यह अधिकतम 48,486.24 अंक तक गया, यह सेंसेक्स का अब तक का रिकॉर्ड उच्चतम स्तर है। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के शेयरों में से सबसे अधिक बढ़त एक्सिस बैंक में 6.31 फीसद, एचडीएफसी में 2.78 फीसद और इंडसइंड बैंक में 2.68 फीसद देखी गई।
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुआ है। निफ्टी 0.47 फीसद या 66.60 अंक की बढ़त के साथ 14,199.50 पर बंद हुआ है। निफ्टी मंगलवार को 14,075.15 अंक पर खुला था। बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 23 शेयर हरे निशान पर और 27 शेयर लाल निशान पर थे। निफ्टी-50 में मंगलवार को सबसे अधिक बढ़त एक्सिस बैंक, एचडीएफसी और इंडसइंड बैंक के शेयर में देखने को मिली
सेक्टोरल सूचकांकों का हाल
बाजार बंद होते समय मंगलवार को कुल 11 सेक्टोरल सूचकांकों में से 2 लाल निशान पर और 9 हरे निशान पर बने हुए थे। सूचकांकों में से निफ्टी बैंक में 1.63 फीसद, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.23 फीसद, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/50 में 1.11 फीसद, निफ्टी एफएमसीजी में 0.29 फीसद, निफ्टी आईटी में 2.62 फीसद, निफ्टी मीडिया में 0.67 फीसद, निफ्टी फार्मा में 0.13 फीसद, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.10 फीसद और निफ्टी प्राइवेट बैंक में 1.93 फीसद की तेजी दर्ज की गई। वहीं, निफ्टी ऑटो में 0.02 फीसद और निफ्टी मेटल में 1.41 फीसद की गिरावट दर्ज की गई।