![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/06_01_2021-testindiaap6_21244263.jpg)
RGA न्यूज़
भारतीय टेस्ट टीम के खिलाड़ी (एपी फोटो)
Ind vs Aus गौतम गंभीर ने कहा कि इस वक्त ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी लाइनअप इंग्लैंड न्यूजीलैंड व भारत के मुकाबले काफी कमजोर है। इस टेस्ट सीरीज के पिछले दो मैचों में कंगारू टीम ने भारत के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर 200 रन का बनाया था।
नई दिल्ली। सिडनी में गुरुवार से खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भारतीय टीम को सलाह देते हुए कहा कि, उन्हें मेजबान कंंगारू टीम की कमजोर बल्लेबाजी का फायदा उठाना चाहिए। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पिछले दो मैचों में संघर्ष करते दिखे थे ऐसे में टीम इंडिया के पास सीरीज में बढ़त बनाने का बेहतरीन मौका होगा।
गौतम गंभीर ने कहा कि इस वक्त ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी लाइनअप इंग्लैंड, न्यूजीलैंड व भारत के मुकाबले काफी कमजोर है। इस टेस्ट सीरीज के पिछले दो मैचों में कंगारू टीम ने भारत के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर 200 रन का बनाया था। गंभीर ने कहा कि, हमारे पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतने का शानदार मौका है क्योंकि अगर उनके टॉप चार बल्लेबाजों को देखें तो ये इस समय दुनिया की सबसे कमजोर बल्लेबाजी नजर आती है।
उन्होंने कहा कि, इंग्लैंड व न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी ऑस्ट्रेलिया से बेहतर है, लेेकिन भारत की बल्लेबाजी इस टीम के मुकाबले बेहतरीन है। मैंने कभी भी ऑस्ट्रेलिया की इतनी खराब बैटिंग लाइनअप नहीं देखी। भारत के पास इस समय ये टेस्ट सीरीज जीतने का शानदार मौका है क्योंकि मैंने ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजी लाइनअप में कभी भी इतनी अनिश्चितता नहीं देखी।
आपको बता दें कि सिडनी टेस्ट के लिए जिस टीम इंडिया का एलान किया गया है वो टीम बेहद संतुलित दिख रही है। टीम की बल्लेबाजी बेहद मजबूत नजर आ रही है तो गेंदबाजी भी काफी शानदार है। भारत की तरफ से ओपनिंग रोहित शर्मा और शुभमन गिल करेंगे तो वहीं मध्यक्रम की जिम्मेदारी चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत, हनुमा विहारी जैसे बल्लेबाजों पर होगी। निचले क्रम में रवींद्र जडेजा हैं जो बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं तो उनके बाद आर अश्विन भी हैं जो अच्छी बल्लेबाजी कर लेते हैं।
गेंदबाजी की बात करें तो तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह की अगुआई में मो. सिराज और अपना डेब्यू कर रहे नवदीप सैनी अच्छा प्रदर्शन करने को बेताब हैं। इसके अलावा अश्विन व जडेजा के तौर पर टीम में दो वर्ल्ड क्लास स्पिनर हैं तो वहीं जरूरत पड़ने पर हनुमा विहारी भी गेंदबाजी कर सकते हैं।