WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी का उड़ा मजाक, 8 फरवरी से पहले शर्त न मानने पर अकाउंट बंद करने की कही थी बात

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

यह WhatsApp की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

कंपनी का दावा है कि नई सर्विस में WhatsApp यूजर को डेटा इस्तेमाल की ज्यादा जानकारी मिलेगी कि आखिर उनके पर्सनल डेटा का कहां और क्यों इस्तेमाल किया जा रहा था। साथ ही नई प्राइवेसी पॉलिसी में WhatsApp और Facebook के साथ मिलकर काम करने की जानकारी मिलेगी।

नई दिल्ली। WhatApp ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव का ऐलान किया है। WhatsApp के बदलाव यूजर को 6 जनवरी की सुबह मिले। कंपनी ने WhatsApp यूजर को दो विकल्प दिये और कहा कि 8 फरवरी 2021 से पहले सभी यूजर WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट कर लें, नहीं तो कंपनी इसके बाद आपके अकाउंट को बंद कर देगी। कंपनी का दावा है कि नई सर्विस में WhatsApp यूजर को डेटा इस्तेमाल की ज्यादा जानकारी मिलेगी कि आखिर उनके पर्सनल डेटा का कहां और क्यों इस्तेमाल किया जा रहा था। साथ ही नई प्राइवेसी पॉलिसी में WhatsApp और Facebook के साथ मिलकर काम करने और डेटा के आपसी इस्तेमाल की जानकारी मिलेगी।

WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी में नया कुछ नहीं

WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी में कुछ भी नया नही है। WhatsApp पहले भी Facebook और थर्ड पार्टी ऐप के साथ यूजर्स का डेटा शेयर करता रहा है। लेकिन अब कंपनी नियम-कानून के साथ आपकी रजामंदी लेकर ऐसा करने जा रही है। इससे कंपनी कानूनी दांव-पेंच से बच जाएगी। बस, फर्क इतना है। कंपनी ने साफ किया है कि 8 फरवरी 2021 तक का समय है, जो लोग नई शर्तों पर सहमति नहीं देते हैं, उन्हें अपने अकाउंट्स को डिलीट करना होगा। लेकिन अगर आप अकाउंट को डिलीट करना और ज्यादा जानकारी को चाहते हैं, तो आपको हेल्प सेंटर में जाना होगा। 

WhatsApp की नई पॉलिसा का उड़ा मजाक 

WhatsApp की नई पॉलिसी का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी मजाक उड़ रहा है। दरअसल लोग कह रहे हैं कि एक तरह कंपनी जबरदस्ती लोगों को शर्त मानने को मंजबूर कर रही है, जबकि नई प्राइवेसी पॉलिसी में नया कुछ नही है। कंपनी की तरफ से यूजर प्राइवेसी के नाम पर कुछ नही किया गया है। बस अपने फायदे के लिए जबरदस्ती मंजूरी ले रही है।   

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.