![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/07_01_2021-nicholas_pooran_50_21246504.jpg)
RGA न्यूज़
निकोलस पूरन फिलहाल अबूधाबी में टी10 लीग खेलेंगे।
दो बार भी आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन वेस्टइंडीज की मौजूदा आइसीसी टी20 रैंकिंग 10 है। इस बात से कैरेबियाई टीम के बल्लेबाज निकोलस पूरन हैरान हैं और वे कहते हैं कि ये हमारी क्षमता के साथ न्याय नहीं है।
नई दिल्ली। ICC T20 Rankings में इस समय इंग्लैंड की टीम नंबर वन पर है, लेकिन दो बार आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज की टीम 10वें नंबर पर है। ऐसे में एक कैरेबियाई बल्लेबाज ने आइसीसी की टी20 रैंकिंग पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि मौजूदा वैश्विक टी20 रैंकिंग उनकी टीम की सही क्षमता के साथ न्याय नहीं करती है, क्योंकि मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम वेस्टइंडीज बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बाद 10वें स्थान पर है।
दरअसल, वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन का कहना है कि मौजूदा आइसीसी टी20 रैंकिंग उनकी टीम की सही क्षमता के साथ न्याय नहीं करती। पूरन ने कहा कि अक्सर ऐसा होता है कि द्विपक्षीय सीरीज के दौरान वेस्टइंडीज के कई अहम खिलाड़ी उसके साथ नहीं होते और इससे परिणाम प्रभावित होता है। आइसीसी द्वारा जारी टी20 रैंकिंग में 10वें स्थान पर वेस्टइंडीज को देखते हुए पूरन का यह बयान सामने आया है।
तूफानी बल्लेबाज निकोलस पूरन ने अबूधाबी टी10 लीग से पहले वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "अगला टी20 विश्व कप भारत में इसी साल होना है और मैं इस टूर्नामेंट का इंतजार कर रहा हूं। एक टीम के तौर पर टी20 फॉर्मेट हमारी ताकत है। बीते कुछ समय से हम टी20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन हमारी टीम अभी 10वें स्थान पर है और मेरा मानना है कि यह हमारी टीम की क्षमता का सही आकलन नहीं है।"
28 जनवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में पूरन नॉर्दन वॉरियर्स के कप्तान होंगे। इसको लेकर पूरन का कहना है, "वेस्टइंडीज टीम में ज्यादातर सीनियर लोग वापसी कर रहे हैं। किरोन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो, आंद्रे रसेल और सुनील नरेन सभी अंततः वापस आ रहे हैं। एक खिलाड़ी के रूप में, मैं विशेष रूप से उत्साहित हूं, क्योंकि मैं वेस्टइंडीज के लोगों के लिए अच्छा करना चाहता हूं और उनके चेहरे पर मुस्कान लाना चाहता हूं। टी 20 में वेस्टइंडीज के लिए मेरा रिकॉर्ड अच्छा नहीं है और मैं अगले कुछ महीनों तक उस पर सुधार करना चाहता हूं।"