विदेशी मुद्रा भंडार फिर नए रिकॉर्ड पर, पिछले सप्ताह के आखिर में 585.324 अरब डॉलर पर पहुंचा

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों का मूल्य 4.168 अरब डॉलर मजबूत होकर 541.642 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

एफसीए में अमेरिकी डॉलर को छोड़ यूरो पाउंड व अन्य मुद्राओं को शामिल किया जाता है। इसकी गणना भी डॉलर के मूल्य में ही होती है। समीक्षाधीन सप्ताह के आखिर में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य 31.5 करोड़ डॉलर चढ़कर 37.026 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

नई दिल्ली। एक सप्ताह पहले की गिरावट को पीछे छोड़ते हुए देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserves) एक बार फिर रिकॉर्ड ऊंचाई पर जा पहुंचा है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) के आंकड़ों के मुताबिक इस महीने की पहली तारीख को खत्म सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार 4.683 अरब डॉलर बढ़कर 585.324 अरब डॉलर की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। पिछले वर्ष 25 दिसंबर को खत्म सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार गिरावट के साथ 580.841 अरब डॉलर का रह गया था।

उससे पिछले सप्ताह यह 581.131 अरब डॉलर की तात्कालिक रिकॉर्ड ऊंचाई पर था। देश का विदेशी मुद्रा भंडार पिछले वर्ष पांच जून को खत्म सप्ताह के दौरान पहली बार 500 अरब डॉलर और नौ अक्टूबर को खत्म सप्ताह के दौरान 550 अरब डॉलर के पार पहु

आरबीआइ के मुताबिक पहली जनवरी को खत्म सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों (एफसीए) में तेज उछाल आया, जिसका असर विदेशी मुद्रा भंडार आंकड़ों पर देखा गया।

समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों का मूल्य 4.168 अरब डॉलर मजबूत होकर 541.642 अरब डॉलर पर पहुंच गया। एफसीए में अमेरिकी डॉलर को छोड़ यूरो, पाउंड व अन्य मुद्राओं को शामिल किया जाता है। इसकी गणना भी डॉलर के मूल्य में ही होती है। समीक्षाधीन सप्ताह के आखिर में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य 31.5 करोड़ डॉलर चढ़कर 37.026 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.