IB ACIO Recruitment 2020-21: असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर के पदों के लिए कल तक है आवेदन का मौका, mha.gov.in पर करें अप्लाई

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

आधिकारिक वेबसाइट के इस पेज पर होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

IB ACIO Recruitment 2020-21 आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर आवेदन 19 दिसंबर 2020 से शुरू किए गए थे जिसकी अंतिम तिथि 9 जनवरी 2021 है। जिन इच्छुक व पात्र उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है वे वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

IB ACIO Recruitment 2020-21: केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) के अधीन इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर (ACIO) ग्रेड- 2/एग्जीक्यूटिव  के 2000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया कल समाप्त हो रही है। आधिकारिक वेबसाइट, पर आवेदन 19 दिसंबर, 2020 से शुरू किए गए थे, जिसकी अंतिम तिथि 9 जनवरी, 2021 है। जिन इच्छुक व पात्र उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, वे वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता व आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री (या समकक्ष) होनी चाहिए। वहीं, स्नातक के अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर के स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकेंगे। हालांकि, उनका फाइनल रिजल्ट 9 जनवरी, 2021 तक जारी होना चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना चेक कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना के माध्यम से परीक्षा पैटर्न की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इन स्टेप से करें ऑनलाइन आवेदन

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटपर लॉगइन करें। होमपेज पर What's New सेक्शन में एसीआईओ रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें। अब आपको एक नए टैब पर लाया जाएगा। यहां उम्मीदवारों को दिए गए लिंक को कॉपी करके नए टैब पर पेस्ट करना होगा। इसके बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन से संबंधित निर्देशों को पढ़ें और अपनी सहमति देकर साइन अप/रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। अब रजिस्ट्रेशन पेज ओपन हो जाएगा। यहां अपनी पर्सनल डिटेल्स भर कर सबमिट करें। अब आपको यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा। अब पिछले पेज पर वापस आएं। इसके बाद अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर लॉगइन करें और आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.