सेवा शर्तों के अपडेट पर विवाद पैदा होने के बाद मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वाट्सएप (WhatsApp) ने सफाई दी है। प्राइवेसी

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

सेवा शर्तों के अपडेट पर विवाद पैदा होने के बाद मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वाट्सएप (WhatsApp) ने सफाई दी है।

प्राइवेसी पॉलिसी और ट‌र्म्स ऑफ सर्विस (सेवा की शर्ते) के अपडेट पर विवाद पैदा होने के बाद मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वाट्सएप (WhatsApp) ने सफाई दी है। वाट्सएप ने कहा कि नई पॉलिसी में डाटा शेयरिंग के तरीके में कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है।

नई दिल्ली। प्राइवेसी पॉलिसी और ट‌र्म्स ऑफ सर्विस (सवा की शर्ते) के अपडेट पर विवाद के बाद मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वाट्सएप (WhatsApp) ने सफाई दी है। फेसबुक (Facebook) के स्वामित्व वाले वाट्सएप ने कहा कि नई पॉलिसी में डाटा शेयरिंग (Data-Sharing) के तरीके में कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है। हाल ही में वाट्सएप (WhatsApp) ने अपने यूजर्स को नोटिफिकेशन भेजकर प्राइवेसी पॉलिसी (Privacy Policy of WhatsApp) और ट‌र्म्स ऑफ सर्विस (Tours of Service of WhatsApp)के अपडेट के बारे में बताया था।

यूजर्स को स्‍वीकारना होगा नई नीति

इसमें बताया गया है कि यूजर्स का डाटा किस तरह से प्रोसेस किया जाता है और फेसबुक से किस तरह साझा किया जाता है। वाट्सएप का प्रयोग करते रहने के लिए यूजर्स को आठ फरवरी तक नई पॉलिसी और शर्तों को स्वीकारना होगा। यह नोटिफिकेशन आते ही इंटरनेट पर इस संबंध में चर्चा छिड़ गई। लोग इसे वाट्सएप की ओर से प्राइवेसी में सेंध की कोशिश बता रहे हैं।

तेजी से बढ़ी यूजर्स की संख्या

कहा जा रहा है कि वाट्सएप यूजर्स की जानकारियां फेसबुक से शेयर करेगा। इस चर्चा के बाद से अन्य मैसेजिंग प्लेटफॉर्म जैसे सिग्नल और टेलीग्राम पर यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ी है। टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क ने भी लोगों से वाट्सएप छोड़ने की अपील की है। इन चर्चाओं को देखते हुए वाट्सएप के प्रमुख विल कैथकार्ट ने एक के बाद एक ट्वीट कर अपना पक्ष रखा

ज्यादा पारदर्शिता के लिए कवायद

वाट्सएप के प्रमुख विल कैथकार्ट ने कहा कि कंपनी ने ज्यादा पारदर्शिता के लिए प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट किया है। इसमें केवल प्लेटफॉर्म के बिजनेस कम्युनिकेशन को विस्तार से समझाया गया है। इससे फेसबुक के साथ वाट्सएप की डाटा शेयरिंग में कोई बदलाव नहीं होने जा रहा। इससे इस बात पर भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा कि लोग एक दूसरे से कैसे बात करते हैं।

टेलीग्राम के सीईओ ने लगाए आरोप

कैथकार्ट ने जोर देकर कहा कि वाट्सएप में एंड-टु-एंड एनक्रिप्शन (ई2ई) का इस्तेमाल होता है, जिस कारण से किसी भी निजी चैट या कॉल की जानकारी बाहर नहीं आ सकती है। वाट्सएप ने ई2ई के लिए आगे भी प्रतिबद्धता जताई है। कैथकार्ट ने कहा कि प्राइवेसी के मामले में प्रतिस्पर्धा का माहौल है और यह दुनिया के लिए अच्छा है। उनके ट्वीट पर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया आई है। इस बीच, टेलीग्राम के संस्थापक व सीईओ पावेल डुरोव ने वाट्सएप पर टेलीग्राम के खिलाफ गलत बातें फैलाने का आरोप लगाया है। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.