![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/10_01_2021-salman_khan1_21258654.jpg)
RGA न्यूज़
बिग बॉस 14 से जैस्मीन भसीन बेघर हो जाती हैंl
Bigg Boss 14 Weekend Ka Vaar इसके पहले सलमान खान घर में आते है और राखी सावंत का बिस्तर ठीक करते हैंl सलमान खान का काम देखकर सभी लोग हतप्रभ रह जाते हैंl घरवाले सलमान से ऐसा नहीं करने के लिए कहते हैंl
नई दिल्लीl बिग बॉस 14 के एपिसोड में सलमान खान घरवालों को डांटते हुए नजर आते हैंl सलमान खान रूबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला और निक्की तंबोली को अपने बर्ताव के लिए फटकारते हैंl घरवाले अपने परिवार के सदस्यों से मिलने के बाद सलमान खान की डांट का शिकार होते हैंl सलमान खान घर के कुछ सदस्यों से नाराज होते हैंl
सलमान खान अभिनव शुक्ला, रूबीना दिलैक, जैस्मीन भसीन और अली गोनी पर फटकारते हैं क्योंकि उन्होंने निर्माताओं पर उनके खिलाफ गेम खेलने का आरोप लगा थाl सलमान पूछते है कि क्या उनका ग्रुप तोड़ने का साजिश हो रही हैl इस पर जैस्मीन इन आरोपों का खंडन करती हैl सलमान खान घरवालों को लगातार डांटते रहते हैंl सलमान खान अली गोनी रूबीना दिलैक, जैस्मीन भसीन और अभिनव शुक्ला द्वारा एलिमिनेशन को लेकर जो बातें कही गई हैं, उसे दोहराते हैंl सलमान अली गोनी और जैस्मीन भसीन से चर्चा करते हैंl इसके अलावा सलमान खान अभिनव शुक्ला और रुबीना से भी बात करते हैंl दोनों इसपर अपना स्पष्टीकरण देते हैl
सलमान खान कहते है कि उनका काम गलत को बताना और सही की सराहना करना हैl सलमान खान रुबीना से सवाल-जवाब करते हैंl इसपर अभिनव शुक्ला बीच में आते हैं और सलमान खान उन्हें चुप कराने का प्रयास करते हैंl इसपर रुबीना ने घरवालों से जो बात सुनी होती है, वह बताती हैl एजाज और अभिनव बीच में बोलने का प्रयास करते हैं लेकिन रुबीना सलमान से बात करती रहती हैl इसलिए उन्हें चुप करा दिया जाता है।
इसके पहले सलमान खान घर में आते है और राखी सावंत का बिस्तर ठीक करते हैंl सलमान खान का काम देखकर सभी लोग हतप्रभ रह जाते हैंl घरवाले सलमान से ऐसा नहीं करने के लिए कहते हैंl इस पर सलमान खान कहते है कि कोई भी काम छोटा नहीं होता हैl सलमान यह भी कहते है कि अगर उन्हें यह काम किसी टीवी शो या फिल्म में दिया जाता, तो वह सबसे दमदार काम करतेl इसपर निक्की चुप हो जाती हैl बिग बॉस के घर से जैस्मीन भसीन बेघर हो जाती हैंl सलमान खान इस बात की घोषणा करते वक्त भावुक हो जाते हैंl