RGA न्यूज़
रोजाना बाइक चलाते हैं आप तो रखें इन बातों का खास ख्याल
रोजाना सैकड़ों लोग बाइक चलाते वक्त सड़क दुर्घटना का शिकार होते हैं। जो कि एक निराशाजनक बात है। लेकिन अगर आप भी रोज़ बाइक या स्कूटर से अपने दफ्तर आते-जाते हैं तो जान लें ये खास काम की बातें कभी नहीं होंगे दुर्घटना का शिकार।
नई दिल्ली। भारत एक ऐसा देश है जहां रोजमर्रा की ज़िंदगी में लाखों-करोड़ों लोग ऑफिस जाने के लिए या किसी अन्य काम को करने के लिए रोजाना मोटरसाइकिल या स्कूटर का इस्तेमाल करते हैं। यदि आप भी हर दिन आने-जाने के लिए बाइक को यूज़ करते हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी अहम बातें जो आपके काफी काम आएंगी और आप उनको आज़मा कर खुद को दुर्घटना से बचा सकते हैं साथ ही बाइक को मेंनटेन भी रख सकते हैं।
बाइक को हमेशा फिट रखें: यदि आपकी बाइक का रोज़ इस्तेमाल किया जाता है। तो ये बेहद जरूरी हो जाता है कि आप उसको फिट रखें। फिट रखने से मतलब है कि आप उसमें हमेंशा हवा का प्रेशर चेक कर लें। समय-समय पर सर्विसिंग करवाएं और हो सके तो ज्यादा घिसे हुए टायर्स को बदलवा दें। जिसकी मदद से दो काम होंगे एक आपकी बाइक का अच्छा माइलेज बरकरार रहेगा और दूसरा आपकी बाइक में टाइम-टाइम पर सर्विसिंग होने की वजह से आपको वह बीच रोड पर धोका नहीं देगी तो आप दुर्घटना से भी सुरक्षित रहेंगे।
नकली हेलमेट के इस्तेमाल से बचें : भारत में आज भी कई लोग ऐसे हैं जो हेलमेट लगाकर बाइक चलाने से बचते हैं। इनमें युवाओं की तादात ज्यादा है। लेकिन यह पूरी तरह गलत है। इससे आप खुद को नुकसान पहुंचा सकते हैं। जब भी आप टू-व्हीलर पर निकलें तो हमेशा ओरिजनल हेलमेट का इस्तेमाल करें और हां इसको पहनते वक्त इसमें दी गई बेल्ट को जरूर लगा लें। इससे दुर्घटना के वक्त आप हेड और फेस इंजरी से बचे रहेंगे। ध्यान दें कभी भी हेलमेट चालान कटने के डर से न खरीद कर अपनी सुरक्षा के लिहाज़ से ओरिजनल ही खरीदें।
बाइक तेज न चलाएं, उचित दूरी का भी रखें ध्यान: रोजमर्रा की ज़िंदगी में लोग अक्सर अपने कामों में इस कदर व्यस्त रहते हैं, कि उन्हें कभी ऑफिस पहुंचने की जल्दी होती है, तो कभी वहां से निकलने की जल्दी रहती है, जिस वजह से कई बार कुछ लोग सड़क पर बाइक को बहुत तेज़ चलाते हैं। यह बिलकुल गलत तरीका है इससे आप किसी बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। इस लिए बाइक चलाते वक्त गति पर नियंत्रण रखें और दूसरे वाहनों से उचित दूरी बनाए रखें। साथ ही दोनों ब्रेक का सही तरह से सही समय पर इस्तेमाल करें।