![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/10_01_2021-mercedece_21258126.jpg)
RGA न्यूज़
Mercedes-Benz की कारें लेना होगा अब और महंगा
जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज़ बेन्ज़ इंडिया ने अपनी सभी कारों पर 5 प्रतिशत तक दाम बढ़ा दिये हैं। जिसके बाद कंपनी की Mercedes-Benz AMG GT 4 Door Coupe 15 लाख रुपये तक महंगी हो गई है।
नई दिल्ली। जर्मन की लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी Mercedes-Benz ने भारत अपने सभी मॉडलों पर दाम बढ़ाने का ऐलान किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपनी कारों पर 5 प्रतिशत तक दाम बढ़ाने जा रही है। इस बात को लेकर मर्सिडीज़ बेन्ज की तरफ से कहा गया है कि पिछले 6-7 महीनों से यूरो की तुलना में इंडियन रुपये के कमजोर होने और बाज़ार में बाकी खुदरा सामान महंगा होने की वजह से ऐसा किया जा रहा है। मर्सिडीज़ बेन्ज़ अपने सभी व्हीकल्स पर 15 जनवरी से दाम बढ़ाने जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बड़े हुए प्राइज़ के बाद मर्सिडीज़ के C Class मॉडल के दामों में 2 लाख रुपये तक की वृद्धि होगी। इसके अलावा Mercedes-Benz AMG GT 4 Door Coupe 63s कार 15 जनवरी से 15 लाख रुपये तक महंगी होने वाली है। कंपनी के इन दोनों लग्जरी कारों के बीच के मॉडल्स के दामों में बढ़ोत्तरी उनके अलग-अलग कीमतों के आधार पर की जाएगी।
बता दें कीमत बढ़ाने की लिस्ट में सिर्फ मर्सिडीज इकलौती कंपनी नहीं है। इसके अलावा मारुति सुजुकी इंडिया, हुंडई मोटर्स, निसान, महिंद्रा, फोर्ड जैसी बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों के नाम शामिल हैं। इन सभी कंपनियों ने कीमत बढ़ाने के पीछे कच्चे माल की कीमतों में हो रही लगातार बढ़ोत्तरी का हवाला दिया है। जिस वजह से इन्हें वाहनों की कीमतों को बढ़ाना पड़ा है।
गौरतलब है कि हाल ही में कंपनी ने भारतीय बाजार में S-Class का Maestro एडिशन लॉन्च किया था। कंपनी की सभी लग्जरी सेडान की तरह इसका लुक भी बेहद शानदार है। लग्जरी कार मेकर्स की इस पावरपैक्ट सेडान की कीमत 1.51 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम रखी गई थी। बता दें मर्सिडीज़ S-Class का ये एक फ्लैगशिप मॉडल है। कंपनी की यह कार जबरदस्त पावर पर्फोरमेंस के साथ बेहतरीन फीचर्स भी ऑफर