सिडनी टेस्ट बचाने वाले हनुमा विहारी चौथे टेस्ट से बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलना भी मुश्किल

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

आर अश्विन के साथ हनुमा विहारी -फोटो ट्विटर पेज BCCI

Hanuma Vihari out fourth Test हनुमा को सिडनी टेस्ट में आखिरी दिन बल्लेबाजी के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई थी। इसके बाद भी मैच खत्म होने तक बल्लेबाजी करते रहे और 161 गेंद पर 23 रन बनाकर नाबाद लौटे

 सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को हार के बचाने वाले हनुमा विहारी चौथे टेस्ट से बाहर हो गए है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा में खेला जाना है। सिडनी में तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन हनुमा ने चोटिल होने के बाद भी 43 ओवर तक बल्लेबाजी की और मैच ड्रॉ करया।

हनुमा को सिडनी टेस्ट में आखिरी दिन बल्लेबाजी के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई थी। इसके बाद भी मैच खत्म होने तक बल्लेबाजी करते रहे और 161 गेंद पर 23 रन बनाकर नाबाद लौटे। मैच खत्म होने के बाद उनका स्कैन कराया गया था और रिपोर्ट मंगलवार को आने की उम्मीद है। चोटिल होने के बाद ही फीजियो ने जांच के बाद जो रिपोर्ट दी थी उससे यह साफ हो गया था कि चौथे टेस्ट में वह नहीं खेल 

पीटीआइ से बीसीसीआइ के सूत्र ने बताया कि विहारी की चोट कितनी गंभीर है इसका पता तो स्कैन की रिपोर्ट आने के बाद पता लगेगा। अगर उनकी चोट ग्रेड 1 की हुई तो वह कम से कम 4 हफ्ते के लिए बाहर बैठेंगे और उनको रिहैब से होकर गुजरना पड़ेगा। ऐसे में ना सिर्फ ब्रिसबेन बल्कि वह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज से भी बाहर हो जाएंगे।

हनुमा के चौथे टेस्ट से बाहर होने के बाद उनकी जगह मयंक अग्रवाल को मिडिल आर्डर में बतौर बल्लेबाज मौका दिया जा सकता है। एक और विकल्प भी है अगर टीम मैनेजमेंट चाहे तो रिद्धिमान साहा को बतौर विकेटकीपर ब्रिसबेन में मौका दे और सिडनी में 97 रन बनाने वाले रिषभ पंत को बतौर बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन में शामिल करे। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.