![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/13_01_2021-11_01_2021-oneplus_fitness_band_1_21260523_132036400_21266973.jpg)
RGA न्यूज़
OnePlus Band की फोटो दैनिक जागरण की है
OnePlus Band की सेल शुरू हो गई है। इस फिटनेस बैंड को आधिकारिक वेबसाइट और कई ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो OnePlus Band में एमोलेड डिस्प्ले और दमदार बैटरी दी गई है जो सिंगल चार्ज में 14 दिन का बैटरी बैकअप देती है।
नई दिल्ली। OnePlus के लेटेस्ट OnePlus Band की पहली सेल भारत में शुरू हो गई है। इस फिटनेस बैंड को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और कई ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो OnePlus Band में एमोलेड डिस्प्ले और दमदार बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 14 दिन का बैटरी बैकअप देती है। इसके अलावा यूजर्स को फिटनेस बैंड में हार्ट-रेट और SpO2 सेंसर का सपोर्ट मिलेगा।
OnePlus Band की कीमत
OnePlus Band की कीमत 2,499 रुपये है। इस बैंड को वनप्लस की आधिकारिक वेबसाइट, अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।
OnePlus Band की स्पेसिफिकेशन
OnePlus फिटनेस बैंड में 294 x196 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 1.1 इंच का AMOLED कलर टच डिस्प्ले दिया गया है। वनप्लस हेल्थ ऐप के माध्यम से वॉच फेस को कस्टमाइज किया जा सकता है। साथ ही बैंड में स्लीप ट्रैकिंग फीचर दिया गया है, जिसकी मदद से टाइम स्लीप, स्लीप स्टेज जिससे आपको अपनी स्लीपिंग के बारे में जानकारी मिल सकेगी। OnePlus Band में हेल्थ ऐप का सपोर्ट मिलेगा, जिससे फिटनेस बैंड को फोन से कनेक्ट किया जा सकेगा
OnePlus बैंड के हेल्थ ऐप को Google Play स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। OnePlus Health ऐप अभी केवल Android के लिए उपलब्ध है, जल्द ही इसे iOS यूजर्स के लिए भी लाया जाएगा। ऐप में आउटडोर रन, इनडोर रन, फैट बर्न रन, आउटडोर वॉक, आउटडोर साइकलिंग, इनडोर साइकलिंग, क्रिकेट, बैडमिंटन, पूल और स्विमिंग जैसी एक्सरसाइज मोड मिलेंगे। बैंड 100mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आएगा। यह फिटनेस बैंड सिंगल चार्जिंग में 14 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आत
कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी की अगर बात करें तो यह ब्लूटूथ 5.0 का उपयोग करके स्मार्टफोन से कनेक्ट होता है और मैसेज, इनकमिंग कॉल और ऐप नोटिफिकेशन भी देखने मे मदद करता है। वनप्लस बैंड से आप प्लेबैक म्यूजिक को कंट्रोल कर सकते हैं और साथ ही इसके माध्यम से आसानी से फोन से फोटोज खींची जा सकती ह