

RGA न्यूज़
नाविक पदों पर 01/2020 बैच के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाना है।
Coast Guard Recruitment 2021 इंडियन कोस्ट गार्ड ने डोमेस्टिक ब्रांच में नाविक की भर्ती के लिए नया विज्ञापन जारी किया है। कोस्ट गार्ड द्वारा जारी 01/2021 बैच अधिसूचना के अनुसार नाविक पदों के लिए योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
नई दिल्ली: रक्षा मंत्रालय के अधीन भारतीय तटरक्षक बल में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अलर्ट। इंडियन कोस्ट गार्ड (आईजीडी) द्वारा हाल ही में जारी 02/2021 बैच भर्ती अधिसूचना के अंतर्गत नाविक (जनरल ड्यूटी), नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच) और यांत्रिक के 358 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया कल समाप्त हो रही है। जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आईजीडी के भर्ती पोर्टल, joinindiancoastguard.gov.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आईजीडी द्वारा नाविक और यांत्रिक भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 5 जनवरी 2021 को शुरू हुई थी।
जानें योग्यता मानदंड
इंडियन कोस्ट गार्ड द्वारा जारी भर्ती अधिसूचना के अनुसार नाविक (जनरल ड्यूटी) के पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैथ और फिजिक्स विषयों के साथ 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं, नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच) पदों के लिए 10वीं पास होना चाहिए। दूसरी तरफ, यांत्रिक पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
नाविक (जनरल ड्यूटी) और यांत्रिक पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसका अर्थ है कि उम्मीदवारों का जन्म 1 अगस्त 1999 से पहले और 31 जुलाई 2003 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। इसी प्रक्रार, नाविक (डीबी) पदों के लिए उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्टूबर 1999 के पहले और 30 सितंबर 2003 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए।
इन पदों के लिए होनी है भर
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आईजीडी नाविक और यांत्रिक भर्ती के लिए आवेदन के समय उन्हें 250 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। एससी और एसटी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं भरना है।