गिरफ्तारी के डर से दाती महाराज फरार, पुलिस ने खंगाला आश्रम का कोना-कोना

Raj Bahadur's picture

RGANews

लगातार दो दिन दिल्ली के आश्रम में छापेमारी के बाद मिले सक्ष्यों के बाद दिल्ली पुलिस ने दाती महाराज पर शिकांजा कसना शुरू कर दिया है। शनिवार को अपराध शाखा की टीम बाबा की तलाश में राजस्थान के पाली स्थित आश्रम में पहुंची। करीब 12 लोगों की टीम ने 6 घंटे तक पाली स्थित आश्रम की तलाशी ली।

तलाशी के दौरान पीड़िता भी पुलिस के साथ मौजूद रही और जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने उन सभी जगहों की तलाशी ली। जहां उसके साथ वारदात को अंजाम दिया गया है। साथ ही पुलिस ने वहां मौजूद करीब 20 लोगों से पूछताछ भी की। पुलिस टीम के आश्रम पहुंचने से पहले ही गिरफ्तारी के डर से दाती महाराज आश्रम से फरार हो गया। इससे पहले वह लगातार इसी आश्रम में रहकर मीडिया से बात कर रहा था। 

पीड़िता को साथ लेकर गई पुलिस

पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया था कि दिल्ली आश्रम में उसके साथ दुष्कर्म हुआ, तो वह पाली स्थित आश्रम में चली गई। यहां भी उसके साथ लगातार तीन दिन तक उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अलग अलग लोगों ने अंजाम दिया था। पुलिस  पीड़िता को लेकर पाली स्थित आश्रम में पहुंची। पुलिस ने आश्रम के साथ ही जिस कमरे में पीड़िता को रखा गया था और जहां छात्रा की पढ़ाई हुई थी।

उन सभी जगहों का मुआयना किया। पीड़िता के साथ जिस कमरे में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था पुलिस टीम ने उस कमरे को खंगाला। इसके अलावा पुलिस ने आश्रम में रह रहे करीब 20 लोगों से पूछताछ की। पूछताछ करने वालों में आश्रम प्रबंधन समिति के लोग भी शामिल है। पुलिस सूत्रों की माने तो एफआईआर में दर्ज दोनों महिलाएं आश्रम में मौजूद थी। पुलिस ने दोनों महिलाओं से करीब 1.30 घंटा पूछताछ की है। 

दाती महाराज के कमरों से मिली कुछ फाइलें जब्त की

करीब 6 घंटे चली तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने दाती महाराज के आश्रम की दो बार तलाशी ली। इस तलाशी के दौरान पुलिस टीम के साथ बाबा के कमरे में पीड़िता भी मौजूद रही। पुलिस ने कमरे की तलाशी के बाद कुछ फाइलों को वहां से जब्त किया है। इलाके अलावा पुलिस टीम वहां से बाबा के कमरे के पास लगे सीसीटीवी के डीवीआर भी जब्त कर दिल्ली ला रही है।

छावनी में तब्दील हो गया पाली आश्रम 

शनिवार दोपहर करीब 2.40 मिनट पर एसीपी जयबीर की टीम ने दाती महाराज के आश्रम में छापा मारा। 12 लोगों की दिल्ली पुलिस की टीम के साथ बड़ी संख्या में राजस्थान पुलिस के जवान भी मौजूद थे। शनिवार को दिल्ली पुलिस के पहुंचने की सूचना के बाद वहां मौजूद आश्रम, अनाथआलय, स्कूल और छात्रावास में बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी गई थी। राजस्थान पुलिस को यहां दाती महाराज के समर्थकों द्वारा विरोध करने की आशंका थी। ऐसे में सुबह से ही आश्रम में पुलिस बल पहुंचा दिया गया था।

सोमवार को पेश हो सकते है दाती महाराज 

वीडियो जारी कर जांच में पुलिस का सहयोग करने का दावा करने वाले दाती महाराज को दिल्ली पुलिस ने शनिवार 11 बजे अपने ऑफिस बुलाया था। लेकिन दाती महाराज शनिवार को दिल्ली नहीं आए। दोपहर तक पुलिस टीम ने दाती महाराज का इंतजार किया। दाती महाराज के न आने पर पुलिस टीम ने उनसे सम्पर्क करने की कोशिश की तो दाती महाराज के वकील की ओर से बताया गया कि वह सोमवार को पुलिस के समक्ष जांच के लिए आएंगे। उधर, पुलिस बाबा के खिलाफ पुख्ता सबूत होने की बात कर रही है, लेकिन अभी तक बाबा की गिरफ्तारी नहीं की गई है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.