RGA न्यूज़
पश्चिमी रेलवे ने भी 12 जोड़ी ट्रेनों के समय विस्तार की जानकारी दी है। (फाइल फोटो)
रेलवे ने यात्रियों की मांग को देखते हुए कई ट्रेनों की संचालन अवधि को मार्च तक के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसका सबसे ज्यादा फायदा उन लोगों को होगा जो होली पर घर जाना चाहते हैं। बता दें कि इस बार 28 और 29 मार्च को होली है।
नई दिल्ली। यदि आप होली में ट्रेन से अपने घर जानें का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खास है। रेलवे ने यात्रियों की मांग को देखते हुए कई ट्रेनों की संचालन अवधि को मार्च तक के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसका सबसे ज्यादा फायदा उन लोगों को होगा जो होली पर घर जाना चाहते हैं। आपको बता दें कि इस बार 28 और 29 मार्च को होली है।
रेलवे की मानें तो बढ़ी हुई अवधि वाली ट्रेनों में 12 जोड़ी त्योहार स्पेशल ट्रेनों को भी रेलवे के द्वारा शामिल किया गया है। इनमें दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, तामिलनाडु, पंजाब, चेन्नई, केरल, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश को आपस में जोड़ने वाली ट्रेनों के नाम भी हैं। यही नहीं, कुछ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाने की भी घोषणा रेलवे के द्वारा की गई है। इन ट्रेनों के टिकटों की बुकिंग पीआरएस काउंटर्स और आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट व एप के माध्यम से यात्री कर सकते हैं। पश्चिमी रेलवे ने भी 12 जोड़ी ट्रेनों के समय विस्तार की जानकारी दी है। इस बाबत पश्चिमी रेलवे के ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया गया है।
एक नजर इन ट्रेनों पर डालें...
1. ट्रेन संख्या 09708 (श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल) 31 मार्च 2021 तक चलेगी
2. 09707 (बांद्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर स्पेशल) 02 अप्रैल 2021 तक चलेगी
3. 02473 (बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल) 29 मार्च 2021 तक चलेगी
4. 02474 (बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल) 30 मार्च 2021 तक चलेगी
5. 02489 (बीकानेर-दादर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल) 30 मार्च 2021 तक चलेगी
6. 02490 (दादर-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल) 31 मार्च 2021 तक चलेगी
7. 02495 (बीकानेर-कोलकाता साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल) 25 मार्च 2021 तक चलेगी
8. 02496 (कोलकाता-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल) 26 मार्च 2021 तक चलेगी
9. 02458 (बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट स्पेशल) 31 मार्च 2021 तक चलेगी
10. 02457 (दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर सुपरफास्ट स्पेशल) 31 मार्च 2021 तक चलेगी
11. 04712 (श्रीगंगानगर-हरिद्वार स्पेशल) 31 मार्च 2021 तक चलेगी
12. 04711 (हरिद्वार-श्रीगंगानगर स्पेशल) 31 मार्च 2021 तक चलेगी
13. 04731 (दिल्ली-बठिंडा स्पेशल) 31 मार्च 2021 तक चलेगी
14. 04732 (बठिंडा-दिल्ली स्पेशल) 31 मार्च 2021 तक चलेगी
15. 02471 (श्रीगंगानगर-दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल) 31 मार्च 2021 तक चलेगी
16. 02472 (दिल्ली-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट स्पेशल) 31 मार्च 2021 तक चलेगी
17. 04888 (बाड़मेर-ऋषिकेश स्पेशल) 31 मार्च 2021 तक चलेगी
18. 04887 (ऋषिकेश-बाड़मेर स्पेशल) 01 अप्रैल 2021 तक चलेगी
19. 09611 (अजमेर-अमृतसर द्विसाप्ताहिक स्पेशल) 27 मार्च 2021 तक चलेगी
20 09612 (अमृतसर-अजमेर द्विसाप्ताहिक स्पेशल) 01 अप्रैल 2021 तक चलेगी
21. 09613 (अजमेर-अमृतसर द्विसाप्ताहिक स्पेशल) 31 मार्च 2021 तक चलेगी
22. 09614 (अमृतसर-अजमेर द्विसाप्ताहिक स्पेशल) 28 मार्च 2021 तक चलेगी
23. 06053 (मदुरई-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल) 25 मार्च 2021 तक चलेगी
24. 06054 (बीकानेर-मदुरई साप्ताहिक स्पेशल) 28 मार्च 2021 तक चलेगी