पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, ओपनर पृथ्वी शॉ को मदद की जरूरत है

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ- फोटो ट्विटर पेज

मैं पृथ्वी शॉ को एयर इंडिया के दिनों से जानता हूं इस वजह से हमारा रिश्ता काफी अच्छा है। हम इस बात को जानने की कोशिश कर रहे हैं कि उनको किस चीज की जरूरत है। इससे बाद ही बताएंगे कि उनको क्या करना चाहिए।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर पृथ्वी शॉ को खराब फॉर्म की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई टीम में जगह नहीं दी गई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में एक ही तरह से बोल्ड होने के बाद उनको टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया था। पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण आमरे मानते हैं कि पृथ्वी को मदद की जरूरत है।

हमारे सहयोगी अखबार मिड डे से बात करते हुए कहा, मुझे इस बात की खुशी है कि दिल्ली कैपिटल्स के मैनेजमेंट ने अपने खिलाड़ियों के साथ आइपीएल नहीं खेलने के वक्त भी ऐसा कुछ फैसला लिया है। आम तौर पर ज्यादातर टीमें मुंबई इंडियंस को छोड़ दें तो सिर्फ आइपीएल से एक महीनों पहले ही खिलाड़ियों के साथ काम करती है।

आमरे ने कहा कि वह पृथ्वी को काफी दिनों से जानते हैं और इससे पहले भी साथ काम कर चुके हैं। "मैं पृथ्वी शॉ को एयर इंडिया के दिनों से जानता हूं, इस वजह से हमारा रिश्ता काफी अच्छा है। हम इस बात को जानने की कोशिश कर रहे हैं कि उनको किस चीज की जरूरत है। इससे बाद ही बताएंगे कि उनको क्या करना चाहिए।"  

"मुझे भी ऐसा लगता है कि पृथ्वी को मदद की जरूरत है। अब जबकि फर्स्टक्लास मैच नहीं हो रहे तो हम लिमिटेड ओवर क्रिकेट से ही काम करना शुरू करेंगे। एक बार जब वह बबल के अंदर आते हैं चाहे मुंबई की रणजी टीम हो या फिर विजय हजारे तो फिर हमारे पास साथ में काम करने का मौका नहीं रह जाएगा।"

आमरे ने आगे कहा,"यह देखकर काफी अच्छा लगता है कि वह भी अपनी बल्लेबाजी को लेकर काम करना चाहते हैं। हम उनके पुराने वीडियो को आंकलन कर रहे हैं। उनको उपर इस बात का कोई जोर नहीं होगा यह सबकुछ उनकी सहमति पर ही निर्भर करता है कि वह अपने खेल के कुछ पहलू पर काम करना चाहते हैं या नही। लेकिन हम उनकी कुशलता और फिटनेस पर जरूर काम करेंगे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.