भारत में महंगी हुईं Jawa की बाइक्स, जानें अब इनके लिए चुकानी पड़ेगी कितनी रकम

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

भारत में महंगी हुई जावा की मोटरसाइकिल

कुछ कंपनियों ने अब अपने वाहनों की कीमत में इजाफा किया है। अब इस लिस्ट में क्लासिक लेजेंड्स का भी नाम जुड़ गया है। दरअसल कंपनी ने अपनी सभी तीन मॉडल्स-जावा जावा 42 और जावा पेराक की कीमतों में वृद्धि की 

नई दिल्ली। भारत में ऑटोमोबाइल कंपनियां लगातार अपने वाहनों की कीमत में इजाफा कर रही हैं। कुछ कंपनियों ने साल की शुरुआत में ही कीमतें बढ़ा दी थीं और कुछ कंपनियों ने अब अपने वाहनों की कीमत में इजाफा किया है। अब इस लिस्ट में क्लासिक लेजेंड्स का भी नाम जुड़ गया है। दरअसल कंपनी ने अपनी सभी तीन मॉडल्स-जावा, जावा 42 और जावा पेराक की कीमतों में वृद्धि की है। आपको बता दें कि कंपनी की बाइक्स की कीमत में अधिकतम 4,000 से 5,000 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है।  

Jawa Perak:  Jawa Perak सिंगल वेरिएंट में ग्राहकों के लिए अवेलेबल है। पहले इस मॉडल के लिए ग्राहकों को 1,94,500 रुपये की कीमत चुकानी पड़ती थी लेकिन कंपनी ने इस कीमत में 2,987 रुपये की बढ़ोत्तरी की है जिसके बाद ये कीमत 1,97,487 रुपये हो गई है। 

Jawa फोर्टी-टू (सिंगल-चैनल एबीएस): इस बाइक की कीमत में कंपनी ने 4,928 रुपये की कीमत की है जिसके बाद अब इस बाइक को खरीदने के लिए ग्राहकों को 1,68,215 रुपये चुकाने पड़ेंगे। 

Jawa फोर्टी-टू मॉडल का डुअल-चैनल एबीएस संस्करण मॉडल अब 4928 रुपये महंगा हो गया है जिसे खरीदने के लिए ग्राहकों को अब 1,77,157 रुपये की कीमत चुकानी पड़ेगी।

आपको बता दें कि कंपनी ने इस बाइक की कीमत में 1064 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की है। पहले इस मॉडल की कीमत, 1,76,151 थी और अब कीमत में बढ़ोतरी के बाद, इसे 1,77,215 रुपये में खरीदा जा

Jawa बाइक का डुअल-चैनल ABS संस्करण भी 1064 रुपये महंगा हो गया है। मूल्य वृद्धि के बाद, यह अब 15 1,86,157 पर उपलब्ध है।

इंजन और पावर की बात करें तो Jawa Perak में 334cc का लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर, फोर स्ट्रोक, DOHC इंजन लगाया गया है, जो 30.64 PS का पावर और 32.74 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। वहीं अगर Jawa और Jawa 42 की बात करें तो दोनों ही बाइक्स में 293 cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि BS6 मानकों के अनुरूप है। दोनों ही बाइक्स का इंजन 26.51 PS की पावर और 27.05Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.