T10 League 2021: 26 गेंदों पर 12 छक्के लगाकार इस बल्लेबाज ने मचा दी सनसनी, टीम को दिलाई तूफानी जीत

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

T0 League 2021 नॉदर्न वॉरियर्स ने बांग्ला टाइगर्स को हराया (एपी फोटो)

T10 League 2021 के 11 मुकाबले में नॉदर्न वॉरियर्स के कप्तान व बल्लेबाज ने 26 गेंद अपनी पारी में खेले और कुल 12 छक्के लगाए। उनकी इस पारी के दम पर वॉरियर्स ने 10 ओवर में 162 रन बनाए और विरोधी टीम टाइगर्स को 30 रन से हरा दिया।

नई दिल्ली। अबु धाबी में खेले जा रहे टी10 लीग 2021 के 11वें मुकाबले में नॉदर्न वॉरियर्स के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने ऐसी बल्लेबाजी की कि, मैदान पर जलजला आ गया। उन्होंने बांग्ला टाइगर्स के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 89 रन बनाए। ये 89 रन उन्होंने सिर्फ 26 गेंदों का सामना करते हुए बनाए और इसमें उन्होंने 12 छक्के लगाए जबकि 3 चौके भी जड़े। निकोलस पूरन का स्ट्राइक रेट इस पारी में 342.31 का रहा। 

निकोलस पूरन की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर वॉरियर्स की टीम ने 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 162 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया जिसे बनाना बेहद चुनौतीपूर्ण लग रहा था। वॉरियर्स की तरफ से पूरन के अलावा लेंडल सिमंस ने 22 गेंदों पर 3 चौके व 3 छक्कों की मदद से 41 रन बनाए। वहीं वसीम मुहम्मद ने 5 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से 12 रन की पारी खेली। रोवमाल पॉवेल ने 4 गेंदों पर एक चौका व एक छक्के की मदद से नाबाद 13 रन की पारी खेली। इन बल्लेबाजों की मदद से वॉरियर्स की टीम विशाल स्कोर तक पहुंच पाई। 

बांग्ला टाइगर्स को जीत के लिए 10 ओवर में 163 रन का लक्ष्य मिला था और ये टीम 10 ओवर में 3 विकेट पर 132 रन ही बना पाई और उसे मैच में 30 रन से हार मिली। टाइगर्स की शुरुआत काफी खराब रही और टीम का पहला विकेट एक रन के स्कोर पर ही गिर गया और ओपनर बल्लेबाज जेसन चार्ल्स बिना खाता खोले ही बहाव रियाज की गेंद पर आउट हो गए। 

इसके बाद आफिफ हुसैन भी 10 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन फिर आंद्रे फ्लेचर और चिराग सुरी ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी करके टीम को संभाला। इस साझेदारी को जुनैद ने फ्लेचर को आउट करके तोड़ दिया। फ्लेचर ने 28 गेंदों पर 4 छक्के व 4 चौकों की मदद से 53 रन बनाए। चिराग सुरी ने भी 5 छक्कों की मदद से 16 गेंदों पर 42 रन बनाए जबकि टॉम मूर्स ने 5 गेंदों पर 16 रन की नाबाद पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.