Irfan pathan Interview: इरफान पठान बोले, इंग्लैंड के खिलाफ तीन स्पिनर उतार सकती है टीम इंडिया

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

भारतीय स्पिनर वॉशिंग्टन सुंदर और आर अश्विन- फोटो ट्विटर पेज

Irfan pathan Interview देखिए तीन स्पिनर भी आपको देखने को मिल सकते हैं अगर कंडीशन वैसे मिला ड्राई मिला तो दो तेज गेंदबाज और तीन स्पिनर आपको देखने को मिल सकते हैं। इसमें आपको दो ऑलराउंडर भी मिलेंगे एक अश्विन और दूसरे वॉशिंग्टन सुंदर

 नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 5 फरवरी से होनी है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमी से लेकर पूर्व दिग्गज भी उत्साहित हैं। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान इस सीरीज के दौरान स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर कमेंट्री करते नजर आएंगे। सीरीज के शुरू होने से पहले दैनिक जागरण से उन्होंने खास बात की। 

सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम किन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है?

देखिए, अगर इशांत शर्मा फिट हैं, पूरी तरह से रेडी हैं तो मुझे लगता है कि उनको पहले मैच से ही टीम में होना चाहिए। वह बहुत सालों से भारतीय टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, सीनियर खिलाड़ी भी हैं। बस बात यह रहेगी कि उनकी फिटनेस कैसी है। अगर अच्छी है तो वह जसप्रीत बुमराह के साथ शुरुआत करेंगे। जसप्रीत के साथ भी ऐसा ही है अगर फिटनेस अच्छी है तो फिर मेरे हिसाब से दोनों शुरुआत करेंगे।

कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में देख रहे हैं, कितने स्पिनर के साथ उतर सकता है भारत

देखिए तीन स्पिनर भी आपको देखने को मिल सकते हैं, अगर कंडीशन वैसे मिला, ड्राई मिला तो दो तेज गेंदबाज और तीन स्पिनर आपको देखने को मिल सकते हैं। इसमें आपको दो ऑलराउंडर भी मिलेंगे एक अश्विन और दूसरे वॉशिंग्टन सुंदर। ऐसे में कुदलीप यादव की भी जगह बन सकती है।

मुझे अगर सवाल पूछा जाए के पांच गेंदबाज कौन होने चाहिए तो मैं तो इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह। अगर ये दोनों फिट हैं तो तेज गेंदबाज टीम में रहेंगे। कुलदीप यादव, वॉशिंग्टन सुंदर जिन्होंने बल्लेबाजी काफी अच्छी की थी और अश्विन।

इंग्लैंड के स्पिनर्स कितने असरदार साबित हो सकते है सीरीज में ? लीज और बेस ने श्रीलंका में अच्छा किया है

मुझे लगता है कि इंग्लैंड के स्पिनर से ज्यादा तेज गेंदबाज कारगर साबित हो सकते हैं। भले ही हम बात कर रहे हैं कंडीशन की जो स्पिनर को मदद करती है। एंडरसन के पास अनुभव है, जोफ्रा आर्चर के पास रफ्तार है, ब्रॉड के पास भी काफी ज्यादा अनुभव है। दोनों ने मिलकर इतनी सारी विकेटें हासिल की है। अगर आपके पास 1000 विकटों का अनुभव है तो दोनों मिलकर अपना अनुभव झोंक सकते हैं और अच्छा कर सकते हैं भारतीय कंडीशन में। मुझे लगता है कि उनके स्पिनर डिपार्टमेंट से ज्यादा तेज गेंदबाजों पर ज

  •  
  •  
News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.