![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/01_02_2021-shivraj_kamal_nath_21327683.jpg)
RGA न्यूज़
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ
केंद्रीय बजट के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोनाकाल में आपदा को अवसर में बदलने और अर्थव्यवस्था को गति देने वाला मानवीय बजट है। इसमें गरीब किसान महिला नौजवान और आर्थिक गतिविधियों पर ध्यान दिया गया है।
। केंद्रीय बजट के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोनाकाल में आपदा को अवसर में बदलने और अर्थव्यवस्था को गति देने वाला मानवीय बजट है। इसमें गरीब, किसान, महिला, नौजवान और आर्थिक गतिविधियों पर ध्यान दिया गया है। कोरोना जैसे संकट से जूझने और उसे समाप्त करने के लिए प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना प्रारंभ की है। कोरोना वैक्सीन के लिए भी 35 हजार करोड़ रुपये का प्रविधान है।
स्वास्थ्य और अधोसंरचना विकास के लिए भरपूर वित्तीय प्रविधान किए हैं। इससे आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी। सात नए टैक्सटाइल पार्क आने से रोजगार के अवसर बनेंगे। उज्जवला योजना में एक करोड़ नए हितग्राही जोड़ने का मध्य प्रदेश को सीधा लाभ होगा। 75 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को आयकर रिटर्न भरने में छूट बड़ी सुविधा साबित होगी। जनजातीय क्षेत्रों में एकलव्य स्कूल, सैनिक स्कूल खुलने से क्रांति आएगी
आमजन के लिए कुछ नहीं
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा कि आमजन को बजट से राहत की उम्मीद थी पर किसी वर्ग को कुछ नहीं मिला। किसानों के लिए बजट में कुछ नहीं है। किसानों की आय दोगुना करने और मंडी व्यवस्था को मजबूत करने का झूठा वादा करके गुमराह करने का काम किया है। कोरोनाकाल में युवाओं को नौकरियों से हाथ धोने पड़े, लेकिन उनके लिए कुछ नहीं है। गरीब और मध्यम वर्ग को भी कुछ नहीं मिला। आयकर में छूट की उम्मीद थी पर वह भी नहीं बढ़ाई गई। पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को देखते हुए करों में राहत न देकर जनता को फिर ठगा गया है। बजट आमजन विरोधी व निराशाजनक है