

RGA न्यूज़
Citroen ने पेश की भारत में अपनी पहली कार C5 Aircross फोटो आभार सिट्रोन इंडिया इंस्टाग्राम
Citroen C5 Aircross फ्रांस की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी सिट्रोन ने भारत में आज अपनी पहली एयरक्रॉस एसयूवी सिट्रोन सी 5 पेश कर दी है। बेहतरीन फीचर्स से लेस इस कार को कंपनी मार्च भारतीय बाज़ार में लांच कर सकती है।
नई दिल्ली। Citroen C5 Aircross: फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी सिट्रोन ने भारत में अपनी पहली कार Citroen C5 को पेश कर दिया है। कंपनी की यह कार जल्द ही लांच के बाद भारतीय बाज़ार में फर्राटा भरते हुए नज़र आएगी। फ्रंसीसी वाहन निर्माता कंपनी अपनी इस दमदार कार के साथ घरेलू बाजार में एक मजबूत असर डालने की तैयारी कर रही है। PSA Groupe की यह एसयूवी बेहद ही आकर्षक लुक वाली है। इस कार की खास बात यह है इसमें तकरीबन 90 फीसदी तक लोकल कंपोनेंट्स का इस्तेमाल किया है, ताकि इसकी कीमत को कम से कम रखा जा सके।
कंपनी ने खोला ला मैसन शोरूम: Citroen ने हाल ही में अपने La Maison concept पर आधारित देश भर में 10 प्रीमियम शोरूम के साथ अपनी भारतीय पारी की शुरुआत करने की घोषणा की थी। हाल ही में इसी सिलसिले में कंपनी ने इस कांसेप्ट पर आधारित अपना पहला शोरूम अहमदाबाद में खोला है। कंपनी का लक्ष्य है कि मार्च से पहले मुंबई, दिल्ली, गुरुग्राम, कोलकाता, चेन्नई और बैंगलूरू में भी अपने 'ला मैसन' डीलरशिप की ओपनिंग करेगी। ला मैसन का मतलब हिंदी में अपना घर होता है। कंपनी के इस कांसेप्ट के शोरूम ग्राहकों को आकर्षण का केंद्र बनेंगे। हाल ही में सिट्रोन इंडिया ने नई सिट्रोन सी5 एयरक्रॉस का एक टीवीसी जारी किया है। बता दें कंपनी ने हाल ही में अपनी इस पहली एसयूवी का प्रोडक्शन तमिलनाडु के थिरूवेल्लूर स्थित प्लांट से शुरु किय
खास फीचर्स के साथ आएगी कार: सिट्रोन सी 5 का लुक काफी हद तक आपको इसके ग्लोबल मॉडल की याद दिलाएगा, इंटीररिय की बात करें तो फ्रांसीसी कार निर्माता ने C5 Aircross में 8 इंच का टच स्क्रिन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया है, जो कि एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ कंपैटिबल होगा। इसमें डुअल टोन डैशबोर्ड फिनिश भी देखने को मिलेगी जो इसके लुक को स्पोर्टी टच देती है। इसके अलावा कार में पैनारोमिक सनरूफ, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ग्रिप कंट्रोल सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, डुअल टोन 18-इंच डायमंड कट एलॉय व्हील, ड्राइवर सीट मसाजर जैसे फीचर्स देखने को मिलें
इंजन और पॉवर: सिट्रोन सी5 एयरक्रॉस के इंजन की बात करें तो इसमें 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 177 बीएचपी की पॉवर और 400 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का कहना है कि Citroen C5 माइलेज के मामले में भी शानदार है और यह कार एक लीटर ईंधन में 18.6 किमी का माइलेज देगी। इसमें 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है। फिलहाल भारत में इसके लांच को लेकर कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे अगले महीने मार्च में लांच कर सकती है। बता दें इसकी लांच के बाद सीधी टक्कर Hyundai Tucson से हो सकती है।