RGA न्यूज़
Royal Enfield बुलेट को मिला नया फॉरेस्ट ग्रीन कलर
स्वदेशी वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने ग्राहकों को लुभाने के लिए अपनी बाइक बुलेट 350 को एक नए रंग फॉरेस्ट ग्रीन (Forest Green) में लांच कर दिया है। यह कलर बुलेट के सिर्फ स्टैंडर्ड वेरिएंट में ही उपलब्ध होगा।
नई दिल्ली। देश की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) के लवर्स के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। कंपनी ने अपनी बाइक रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350) के बेड़े में नए कलर फॉरेस्ट ग्रीन (Forest Green) को शामिल किया है। यह कल बाइक के स्टैंडर्ड वेरिएंट पर मिलेगा। वहीं कीमत की बात की जाए तो इस रॉयल एनफील्ड बुलेट की कीमत 1.33 लाख रुपये एक्स-शोरूम तय की गई है।
M
गौरतलब है कि इंडिया में रॉयल एनफील्ड की सभी बाइक्स को यूथ के बीच काफी पसंद किया जाता है। बात करें अगर रॉयल एनफील्ड बुलेट की तो कंपनी की इस बाइक की कम प्राइज़ होने के साथ रॉयल एनफील्ड की ताकत मिलती है जो युवाओं को अपनी तरफ काफी आकर्षित करती है। हालांकि बुलेट 350 का नया फॉरेस्ट ग्रीन मॉडल ईएस (इलेक्ट्रिक स्टार्ट) वेरिएंट में यह नज़र नहीं आएगा और ये बाइक के पहले से मौजूद स्टैंडर्ड वेरिएंट, ओनिक्स ब्लैक और बुलेट सिल्वर के साथ बिक्री के लिए पेश किया गया है
बात अगर रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के इंजन और पॉवर की करें तो इसमें एक 346 सीसी का 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्शन सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। जो 20.7 पीएस पर अधिकतम 28 एनएम का टार्क जेनरेट करने की क्षमता वाला है। इलके अलावा इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और बैक व्हील में ड्रम ब्रेक दिये गए हैं। रॉयल एनफील्ड बुलेट में एनालोग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 13.5 लीटर है। बुलेट में किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट दोनों ही ऑप्शन अवेलेबल
बता दें रॉयल एनफील्ड की योजना अगले 7 सालों में 28 बाइक लांच करने की है। जिसका मतलब है कि हर तीन माह के अंतराल में कंपनी एक बाइक को लांच करेगी। जिसकी शुरुआत इस साल होगी। रॉयल एनफील्ड साल 2021 में अपनी अपडेटेड हिमालयन, रॉयल एनफील्ड हंटर, न्यू 650 क्रूसर बाइक जैसी बाइक्स लांच करेगी। यह सभी बाइक्स नई तकनीक और एडवांस फीचर्स के साथ आएंगी।