HDFC Ltd Q3 Results: कंपनी का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में रहा 5,177 करोड़ रुपये

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

HDFC Ltd Q3 results PC File Photo

एचडीएफसी लिमिटेड ने मंगलवार को बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में उसका टैक्स के बाद समेकित शुद्ध लाभ 5177 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने बताया कि एक साल पहले की समान अवधि में यह 3835 करोड़ रुपये रहा था।

नई दिल्ली। एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd) ने मंगलवार को बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में उसका टैक्स के बाद समेकित शुद्ध लाभ 5,177 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने बताया कि एक साल पहले की समान अवधि में यह 3,835 करोड़ रुपये रहा था। एचडीएफसी लिमिटेड ने मंगलवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी है। कंपनी ने बताया कि स्टैंडअलोन आधार पर उसका तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 2,926 करोड़ रुपये रहा है। यह एक साल पहले की समान अवधि में 8,372 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी ने बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष में 31 दिसंबर 2020 तक 9 महीने की अवधि के दौरान टैक्स के बाद मुनाफा 8,847 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले की सामान अवधि में 15,537.12 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू लॉकडाउन के कारण मुनाफे के इन आंकड़ों की तुलना पिछले साल की समान अवधि से नहीं की जा सकती।

कंपनी ने आगे बताया कि बंधन बैंक और गृह फाइनेंस का विलय 17 अक्टूबर 2019 से प्रभावी है। एचडीएफसी ने कहा, '31 दिसंबर 2020 को समाप्त तिमाही के दौरान व्यक्तिगत कारोबार में मजबूत वृद्धि हुई है। 1 अप्रैल 2020 से 31 दिसंबर 2020 के बीच 9 महीनों के अंदर महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन का प्रभाव रहा है, इसलिए मौजूदा और पिछले साल के आंकड़ों की सीधी तुलना नहीं की जा सकती।'

एचडीएफसी लिमिटेड का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर मंगलवार को 2.91 फीसद या 75.10 रुपये की उछाल के साथ 2657.65 पर बंद हुआ।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.