साउथ अफ्रीका टेस्ट टीम की कप्तानी से हटाए जाएंगे क्विंटन डिकॉक, नए कप्तान पर पाकिस्तान दौरे के बाद फैसला

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट में विकेटकीपिंग करते डिकॉक- फोटो ट्विटर पेज

South africa captain Quinton De Kock साउथ अफ्रीका वनडे और टी20 की कमान संभाल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को टेस्ट की कप्तानी से हटाया जाएगा। कोच मार्क बाउचर ने कहा ऐसा उनके उपर से दबाव कम करने के लिए क

 पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका को करारी हार मिली थी। 7 विकेट की हार के बाद टीम सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है और टीम मैनेजमेंट ने बड़ा फैसला लिया है। वनडे और टी20 की कमान संभाल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को टेस्ट की कप्तानी से हटाया जाएगा। कोच मार्क बाउचर ने कहा ऐसा उनके उपर से दबाव कम करने के लिए किया जाएगा।

कोच ने कहा "पाकिस्तान जब हम इस दौरे के बाद वापस लौटेंगे तो हमारे पास अगली सीरीज से पहले कुछ वक्त होगा तो हम बैठेंगे और कुछ सही फैसले करेंगे। इस बात पर फैसला लेंगे की उनकी (क्विंटन डिकॉक) जगह कप्तान कौन हो सकता है जिससे उनके उपर से दबाव कम हो और वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे पाएं।"

डि कॉक को 2020-21 के सीजन के लिए अस्थाई तौर पर टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। टेस्ट में टीम की कमान संभालने के बाद से वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ कराची में खेले गए पहले टेस्ट में वह 15 और 2 रन ही बना पाए थे। दो मैचों की सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

"यह क्विंटन के लिए काफी मुश्किल हो रहा है। अगर आप रन नहीं बनाते हैं तो सबके नजर में आ जाता है। खासकर तब जबकि आप टीम की कप्तानी कर रहे हों। हम ऐसे माहौल में क्विंटन के खिलाफ सख्त नहीं होना चाहते हैं। हम सभी इस बात को जानते हैं कि वह एक उम्दा खिलाड़ी हैं और उनको बस एक अच्छी पारी की जरूरत है जो जल्दी ही आने वाली है। उनके उपर कप्तानी का अतिरिक्त दबाव डाल दिया गया है और यह कभी कभी मुश्किल हो जाता है तब जबकि वह ऐसी किसी चीज के आदी नहीं है।"

 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.