

RGA न्यूज़
BPSC Assistant engineer: बिहार लोक सेवा आयोग ( Bihar Public Service Commission, BPSC)
BPSC Assistant engineer बिहार लोक सेवा आयोग ( Bihar Public Service Commission BPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर सिविल भर्ती के लिए पहले राउंड के लिए इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है। आयोग 22 फरवरी से 13 मार्च 2021 तक BPSC असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती के लिए इंटरव्यू राउंड आयोजित करेगा।
BPSC Assistant engineer: बिहार लोक सेवा आयोग ( Bihar Public Service Commission, BPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर, सिविल भर्ती के लिए पहले राउंड के लिए इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है। आयोग 22 फरवरी से 13 मार्च 2021 तक BPSC असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती के लिए इंटरव्यू राउंड आयोजित करेगा। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने BPSC असिस्टेंट इंजीनियर की मुख्य परीक्षा में सफलता हासिल की है, वे आधिकारिक पोर्टल bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन इंटरव्यू शेड्यूल को देख सकते हैं। बता दें कि BPSC AE की परीक्षा 27 मार्च 2019 से 31 मार्च 2019 तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में कुल 3107 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
BPSC Assistant engineer: असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती परीक्षा का इंटरव्यू शेड्यूल ऐसे करें चेक
असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती परीक्षा का इंटरव्यू शेड्यूल चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर दिख रहे, उस लिंक पर क्लिक करें, जिसमें लिखा गया है,Assistant Engineer, Civil Competitive Examination" महत्वपूर्ण सूचना और इंटरव्यू शेड्यूल (फर्स्ट फेज)। इसके बाद आपके सामने बीपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर शेड्यूल स्क्रीन पीडीएफ प्रारूप में पर प्रदर्शित किया जाएगा। इसके बाद उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।
BPSC ने असिस्टेंट इंजीनियर मेन एग्जाम के लिए आंसर- की 19 दिसंबर को जारी की गई थी। इसके बाद रिजल्ट जारी किया गया था। वहीं अब इंटरव्यू का शेड्यूल जारी किया गया है। इसके बाद फिर फाइनली उम्मीदवारों को नियुक्तियां दी जाएंगी।
वहीं अगर अन्य भर्तियों की बात करें तो हाल ही में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने राज्य सरकार के डिस्ट्रिकट आर्ट एंड कल्चर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत कुल 38 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इन पदों पर जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल पोर्टल bpsc.bih.nic.in या onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन कुल 38 पदों में 14 पद अनारक्षित हैं। वहीं 4 पद ईडब्ल्यूएस, एससी के लिए 4, एसटी के लिए 1 पद शामिल है