![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/06_02_2021-ben_stokes_and_joe_root_chennai_21342663.jpg)
RGA न्यूज़
कप्तान जो रूट के साथ बेन स्टोक्स - फोटो ट्विटर पेज
इंग्लैंड के उपकप्तान स्टोक्स ने जो रूट को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक और प्रेरक कप्तान बताते हुए कहा कि उनके 100वें टेस्ट का सही तोहफा भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत ही होगा। स्टोक्स ने ही रूट को उनके 100वें टेस्ट की कैप प्रदान की थी
चेन्नई, पीटीआइ। भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज की पहली पारी में मेहमान टीम ने अब तक शानदार खेल दिखाया है। यब मैच कप्तान जो रूट का 100वां टेस्ट है और दोहरा शतक जमाकर इसे वह पहले ही यादगार बना चुके हैं। टीम के ऑलराउंडर और उप कप्तान बेन स्टोक्स ने बताया कि इस मैच उनकी टीम एक खास कारण से जीत हासिल करना चाहती है।
इंग्लैंड के उपकप्तान बेन स्टोक्स ने जो रूट को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक और प्रेरक कप्तान बताते हुए कहा कि उनके 100वें टेस्ट का सही तोहफा भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत ही होगा। स्टोक्स ने ही रूट को उनके 100वें टेस्ट की कैप प्रदान की थी।
उन्होंने कहा, 'मैं अगले पांच दिन में बल्ले, गेंद और फील्डिंग में जीत के लिए पूरा प्रयास करूंगा। हम सभी पहला टेस्ट जीतने को बेताब हैं। यह रूट के लिए बहुत खास होगा।' रूट ने अपने 100वें टेस्ट में दोहर शतक जड़कर उसे यादगार बना दिया।
स्टोक्स ने एक अखबार में अपने कॉलम में लिखा, 'मैच से पहले कप्तान जो रूट को 100वें टेस्ट की कैप देना खास था। ये खास पल होते हैं जो पूरे करियर में आपके साथ रहते हैं। लोगों के लिए जो शानदार खिलाड़ी है, दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक और प्रेरक कप्तान भी। लेकिन कुछ लोगों के लिए वह उदार व्यक्ति है और शेफील्ड का ऐसा विनम्र इंसान है जो क्रिकेट में अच्छा है।
स्टोक्स ने यह भी बताया कि ब्रिस्टल में एक नाइटक्लब के बाहर झड़प के बाद उनके करियर के खराब दौर में कैसे रूट ने उनका साथ दिया था। उन्होंने लिखा, 'इससे बेहतर कोई उदाहरण नहीं हो सकता कि वह कैसा इंसान है। मेरे कठिन दौर में उसने मेरा काफी साथ दिया। वह उस समय मेरा कप्तान नहीं बल्कि मेरा दोस्त था। मेरी नजर में उसका सम्मान हमेशा बना रहेगा।'