![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/06_02_2021-aston_villa_tw_photo_21343620.jpg)
RGA न्यूज़
विला ने आर्सेनल को शिकस्त दी- फोटो ट्विटर पेज
शनिवार को इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के मुकाबले में आर्सेनल को 1-0 से शिकस्त दी। इस जीत के साथ विला की टीम अंक तालिका में आठवें स्थान पर पहुंच गई। बायर्न म्यूनिख ने जर्मन लीग बुंडिशलीगा में खेले गए मुकाबले में हर्था बर्लिन को 1-0 से हरा दिया
ओली वाटकिंस के शुरुआती गोल की मदद से विला ने शनिवार को इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के मुकाबले में आर्सेनल को 1-0 से शिकस्त दी। इस जीत के साथ विला की टीम अंक तालिका में आठवें स्थान पर पहुंच गई। वाटकिंस ने मैच के दूसरे मिनट में ही गोल करके विला को 1-0 से आगे कर दिया था लेकिन इसके बाद आर्सेनल की टीम मैच बचाने के लिए भी एक गोल तक नहीं कर पाई और टीम को हार का सामना करना पड़ा।
बायर्न म्यूनिख ने हर्था बर्लिन को हराया
बर्लिन : बायर्न म्यूनिख ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां जर्मन लीग बुंडिशलीगा में खेले गए मुकाबले में हर्था बर्लिन को 1-0 से हरा दिया। इस जीत के बाद शीर्ष पर मौजूद बायर्न म्यूनिख के लीग की अंक तालिका में 20 मैचों में 48 अंक हो गए हैं। बायर्न म्यूनिख के लिए रोबर्ट लेवानदोवस्की शुरुआत में ही पेनाल्टी पर गोल करने से चूक गए। लेकिन किंग्सले कोमन ने 21वें मिनट में गोल करके टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई जो अंत में निर्णायक साबित हुई।
इंटर मिलान ने फियोरेंटिना को दी मा
रोम : इंटर मिलान ने फियोरेंटिना को 2-0 से हराकर इटालियन लीग सीरी-ए में फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। इंटर मिलान के लिए मिडफील्डर निकोलो बरेला ने 31वें मिनट में जबकि इवान पेरेसिक ने 52वें मिनट में गोल दागे। मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व स्ट्राइकर रोमेलू लुकाकू ने भी गोल दाग दिया था, लेकिन इसे ऑफ साइड करार दे दिया गया। इस जीत के बाद इंटर मिलान अब 21 मैचों में 47 अंकों के साथ शीर्ष पर आ गया
हमेशा अपने खेल में 100 प्रतिशत दूंगा : रोनाल्डो
तुरिन : पुर्तगाल और जुवेंटस के सुपरस्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कहा कि वह यह वादा नहीं कर सकते कि अगले 20 साल तक फुटबॉल खेलेंगे लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि जब तक फुटबॉल खेलेंगे तब तक अपना 100 प्रतिशत देंगे। रोनाल्डो ने यह बात पांच फरवरी को अपने 36वें जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर प्रशंसकों के साथ साझा की