![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/11_02_2021-nayandoshiap_21358544.jpg)
RGA न्यूज़
बाएं हाथ के स्पिनर नयन दोषी (एपी फोटो)
IPL 2021 की नीलामी में 42 वर्ष के इस खिलाड़ी ने अपना नाम रजिस्टर कराया और एक नया रिकॉर्ड बना दिया। 18 फरवरी को आइपीएल के 14वें सीजन के लिए नीलामी होगी और ये देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें कोई टीम खरीदती है या नहीं।
नई दिल्ली। आइपीएल 2021 की नीलामी के लिए बीसीसीआइ ने 1097 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है जिसमें अर्जुन तेंदुलकर, एस श्रीसंत जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं। इस लिस्ट में एक नाम पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिलीप दोषी के बेटे नयन दोषी का भी है जिन्होंने नीलामी के लिए अपना नाम रजिस्टकर कराया है। नयन दोषी ने एक रिकॉर्ड बना दिया और वो सबसे ज्यादा उम्र में आइपीएल की नीलामी में अपना नाम रजिस्टर कराने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। नॉटिंघम में पैदा हुए नयन दोषी की उम्र 42 साल है और वो युवा खिलाड़ियों को टक्कर देने के लिए तैयार हैं।
नयन दोषी को अगर आइपीएल 2021 की नीलामी में अगर किसी टीम ने खरीद लिया तो वो 14वें सीजन में खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन जाएंगे क्योंकि अब प्रवीण तांबे आइपीएल में खेलने के योग्य नहीं है। स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए नयन दोषी ने कहा कि, उन्होंने क्रिकेट में वापसी के बारे में पिछले महीने सोचा और फिर अपने पिता से विचार विमर्श किया।
नयन ने आगे कहा कि, मैं पूरी तरह से तैयार हूं और बेहतरीन गेंदबाजी करने की कोशिश करूंगा। मुझे क्रिकेट से प्यार है और मैं खुद को साबित करने का एक और मौका चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि मेरे पिता फिर से मुझे खेलते हुए देखें और मेरे प्रदर्शन को चेक करें। मैंने जनवरी में ही फैसला किया था कि, मुझे क्रिकेट में फिर से वापसी करनी है। उन्होंने मुझे कुछ वक्त दिया और साथ ही मेरे खेल को सुधारने के लिए कुछ अहम टिप्स भी दिए।
नयन दोषी के लिए ये नीलामी काफी मुश्किलों से भरा हो सकता है क्योंकि 1097 खिलाड़ियों में से 200-300 खिलाड़ियों को शॉट लिस्ट किया जाएगा और इसमें से भी मिनी ऑक्शन में 50-60 खिलाड़ियों का टीमों के द्वारा चयन किया जाएगा। हालांकि नयन आइपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने इस लीग में 2011 के बाद कोई मैच नहीं खेला और एक दशक के बाद वो वापसी करने जा रहे हैं। उन्होंने आइपीएल के 52 मैचों में कुल 69 विकेट लिए थे। वहीं नयन ने 70 फर्स्ट क्लास मैच में 166 जबकि 74 लिस्ट ए मैचों में 64 विकेट लिए हैं। नयन दोषी लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं और उनका जन्म नॉटिंघम में हुआ था।