![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/12_02_2021-bb14_21362937.jpg)
RGA न्यूज़
बिग बॉस का 14 वां सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच गया हैl
Bigg Boss 14 february 12 Updates रुबीना को जैस्मिन के बर्ताव से कोई फर्क नहीं पड़ता हैl वह ज्योतिका से कहती है कि वह उन्हें समर्थन दें और घर के झगड़ों में ना उलझें। इस बार के बिग बॉस में रुबीना दिलैक सभी की पसंदीदा बनकर उभरी हैंl
नई दिल्लीl बिग बॉस 14 में शुक्रवार के एपिसोड में राखी सावंत को रोना आ जाता हैl वह अपनी तुलना जोकर से करती हैl बिग बॉस का 14 वां सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच गया हैl बिग बॉस 14 में हाल ही में पे चेक टास्क खेला गया थाl इसके चलते घर के नए समीकरण बनने लगे हैंl इसके पहले पारस छाबड़ा ने टिकट टू फिनाले टास्क में काफी जबरदस्त निर्णय दिया थाl इसके चलते सभी घरवाले भी चकित रह गए थेl
अब एक और टास्क घरवालों को मिला हैl इसमें घरवाले नई चीजों में उलझ जाते हैंl बिग बॉस घोषणा करते है कि अली गोनी, राखी सावंत और राहुल वैद्य को फिनाले वीक में जाने का मौका मिलेगाl वहीं देवोलीना और रूबीना दिलैक सेफ नहीं हैl बिग बॉस टास्क की घोषणा करते हैंl बिग बॉस घरवालों को चुनौती देते है कि वह 14 लाख रुपए की प्राइस मनी छोड़ देंl इसके बाद एक कंटेस्टेंट को फिनाले में जाने का अवसर मिलेगा