Bigg Boss 15: सलमान खान अगले वर्ष भी करना चाहते हैं शो होस्ट, बशर्ते रकम में मिले 15% का इजाफा

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

बिग बॉस 14 में सलमान खान ने प्रतियोगियों से बात की हैl

Bigg Boss 15 सलमान खान ने कहा कि बिग बॉस 15 में वह बतौर होस्ट वापस आना चाहते हैंl उन्होंने यह भी कहा कि वह एक ही शर्त पर बिग बॉस का 15 वां सीजन होस्ट करेंगे जब निर्माता उनकी फीस में 15% की बढ़ोतरी के बारे में विचार करें

नई दिल्लीl बिग बॉस 14 के होस्ट सलमान खान ने बिग बॉस 15 को होस्ट करने को लेकर बयान दिया हैl उन्होंने कहा है कि वह शो होस्ट करने के लिए तैयार हैl उनकी एक शर्त है कि वह तभी इस शो को होस्ट करेंगे, जब शो के निर्माता उनके पेमेंट में 15% का इजाफा करेंगेl बिग बॉस 14 खत्म होने वाला हैl फिनाले नजदीक आ रहा है और दर्शक बिग बॉस के विजेता की घोषणा की प्रतीक्षा कर रहे हैंl घर के प्रतियोगी भी उत्साहित है कि कौन विजेता बनने वाला हैl

इन सभी के बीच बिग बॉस 14 के होस्ट सलमान खान ने कहा है कि वह एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन बतौर होस्ट करना चाहते हैंl हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि बिग बॉस 15 के लिए उनकी फ़ीस में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जानी चाहिएl शो के शुरुआत में सलमान खान ने कहा था कि वह शो के क्रू को पैसे और चेक नहीं मिलने के चलते परेशान थेl

सलमान ने यह भी कहा कि वह क्रू की परेशानियों को लेकर निराश थेl उन्होंने कहा, 'मेरी भावनाएं मिक्स थी, कभी खुशी कभी गमl' उन्होंने यह भी कहा कि इस शो के बाद व कुछ फिल्मों में काम करने वाले हैं और फिर बिग बॉस 15 को होस्ट करना चाहते हैंl सलमान खान ने कहा कि बिग बॉस 15 में वह बतौर होस्ट वापस आना चाहते हैंl उन्होंने यह भी कहा कि वह एक ही शर्त पर बिग बॉस का 15 वां सीजन होस्ट करेंगे जब निर्माता उनकी फीस में 15% की बढ़ोतरी के बारे में विचार करेंगेl

सलमान खान कहते है, 'मैं तो आऊंगा ही आऊंगा.. अगर मेरा 15  टका बढ़ा दिया इन लोगों ने तोl' बिग बॉस 14 में सलमान खान ने प्रतियोगियों से बात कीl उन्होंने पिछले हफ्ते घर में हुई गतिविधियों को लेकर कुछ कंटेस्टेंट को समझायाl बिग बॉस में अब कुछ ही लोग बचे हैं और रूबीना दिलैक शो जीतने के बेहद करीब पहुंच चुकी हैंl वह शो की सबसे लोकप्रिय प्रतियोगी बनकर उभरी हैं।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.