Whatsapp की नई प्राइवेसी पाॅलिसी 15 मई से होगी लागू, कंपनी दूर कर रही है लोगों का कंफ्यूजन

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

यह फोटो Whatsapp के आधिकारिक Blog से ली गई है।

Whatsapp ने अपनी नई प्राइवेसी पाॅलिसी को लेकर लोगों के बीच चल रहे असमंजस को दूर करने के लिए ब्लाॅग में जानकारी दी है। जिसमें बताया गया है कि नई प्राइवेसी पाॅलिसी में पहले कीर तरह ही यूजर्स की निजता पूरा ख्याल रख जाएगा।

नई दिल्ली। Whatsapp की नई प्राइवेसी पिछले काफी समय से चर्चा में बनी हुई है और अब यह सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई है। यहां तक कि यूजर्स ने Whatsapp को छोड़कर अन्य ऐप का उपयोग शुरू कर दिया है। ऐसे में कंपनी भी अपने यूजर्स को अन्य ऐप्स पर जाने से रोकने के लिए और लोगों के बीच फैल रहे भम्र को दूर करने की कोशिश कर रही है। कंपनी ने अब अपने ब्लाॅग पर नई प्राइवेसी को लेकर बनाई गई योजनाओं को शेयर किया है। ब्लाॅग में कहा गया है कि ‘हम नई प्राइवेसी पाॅलिसी से जुड़े किसी भी भम्र को दूर करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

नई प्राइवेसी पाॅलिसी को लेकर क्या कहा Whatsapp ने

Whatsapp ने अपने आधिकारिक ब्लाॅग में जानकारी शेयर करते हुए लिखा है कि ‘हम एक रिमाइंडर के तौर पर Whatsapp पर चैट और शाॅपिंग करने के लिए नए तरीके का निर्माण कर रहे हैं जो कि पूरी तरह से ऑप्शनल होगा। पर्सनल मैसेज हमेशा की तरह ही एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड होंगे और Whatsapp पर उन्हें सुना या पढ़ा नहीं जा सकता।’

Whatsapp ने ब्लाॅग में यह भी बताया है कि ‘आने वाले हफ्तों में हम Whatsapp पर एक बैनर शो करेंगे जो कि अधिक जानकारी प्रदान करेगा, जिसे आराम से पढ़ सकते हैं। बैनर में उन चिंताओं को दूर करने के लिए अधिक जानकारी शामिल होगी जो कि यूजर्स के बीच फैली हुई हैं। आखिरकार ऐप लोगों को व्हाट्सऐप का उपयोग करने के लिए इन अपडेट कीी समीक्षा करने और स्वीकार करने के लिए याद दिलाना शुरू करेगा।’

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.