Bajaj ने लांच की नई Pulsar 180 BS6, जानिये कीमत से लेकर फीचर्स तक के बारे में सबकुछ

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

बजाज ने लांच की पल्सर 180 बीएस 6, जानिये इसकी खासियत

दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने शुक्रवार को अपनी सबसे ज्यादा पॉपुलर बाइक पल्सर के पल्सर 180 बीएस6 (Pulsar 180 BS6) न्यूड रोडस्टर को लॉन्च किया है। इस बाइक की कीमत की बात करें तो कंपनी ने 1.4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है

नई दिल्ली। प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने शुक्रवार को अपनी सबसे ज्यादा पॉपुलर बाइक पल्सर के पल्सर 180 बीएस6 (Pulsar 180 BS6) न्यूड रोडस्टर को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी कीमत 1.4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम,) रखी है। बाइक को इस बार बीएस 6-कंप्लाइंट इंजन के साथ अपडेट किया गया है। हालांकि फिलहाल यह केवल एक ही कलर ऑप्शन, ब्लैक रेड में उपलब्ध है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नई पल्सर रोडस्टर लांच के बाद डिस्प्ले और टेस्ट राइड के लिए कंपनी की डीलरशिप पर पहुंचना शुरू भी हो गई हैं। खबरों की मानें तो इसे हाल ही में एक डीलरशिप पर खड़े हुए स्पॉट भी किया गया था।

डिज़ाइन: Pulsar 180 BS6 के डिज़ाइन और स्टाइलिंग अपडेट की बात करें तो इसमें ज्यादा बड़े बदलाव तो देखने को नहीं मिलेंगे।, बाइक में ट्विन डीआरएल के साथ पहले की तरह ही सिंगल-पॉड हेडलाइट दी गई है। हेडलैंप यूनिट को एक टिंटेड फ्रंट मेन वाइज़र के साथ कैप किया गया है। बाइक की अन्य प्रमुख डिज़ाइन हाइलाइट्स में कफ़न, मस्क्युलर फ्यूल टैंक, एक इंजन काउल, स्प्लिट-स्टाइल सीट्स, और स्पोर्टी पिलियन ग्रैब रेल दिया गया है। इसमें ट्विम्ड सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिलेगा है।

इसके मैकेनिकल अपडेट के बारे में बात करें तो इसमें 178.6 सीसी का सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 8,500rpm पर मैक्सिमम 16.7bhp की पावर और 14.52Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। Pulsar 180 रोडस्टर को पहले की तरह ही 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। नई पल्सर 180 बाज़ार में पहले से मौजूद अपने कांपटीटर्स को कड़ी टक्कर देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

सस्पेंशन की बात करें तो बाइक के फ्रंट साइड में टेलिस्कॉपिक फॉर्क्स और पीछे गैस चार्ज्ड स्प्रिंग्स मिलेंगे। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो नई बजाज पल्सर 180 रोडस्टर में फ्रंट और रियर व्हील्ज में डिस्क ब्रेक और सिंगल चैनल एबीएस मिलता है। नई बाइक का लुक काफी हद तक बजाज पल्सर 125 और पल्सर 150 जैसा होगा। बता दें पल्सर बजाज की तरफ से आने वाली देश में सबसे लोकपप्रिय बाइक है। इस बाइक का दुनियाभर में एक अलग ही फैन बेस माना जाता है। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.