हुई डेढ़ दर्ज़न से अधिक फ़िल्मों की रिलीज़, यह रही मार्च से दिसम्बर तक पूरी लिस्ट

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

2021 में कई फ़िल्मों की रिलीज़ पक्की हो गयी है। फोटो- ट्विटर

यशराज बैनर ने हाल ही में अपनी 5 फ़िल्मों की रिलीज़ का एलान किया। अब शुक्रवार को भी तीन अहम फ़िल्मों के इसी साल सिनेमाघरों में आने की तारीख़ों का एलान किया गया। इसे मिलाकर लगभग 20 फ़िल्मों की रिलीज़ डेट फाइनल हो चुकी है।

नई दिल्ली। साल 2021 में सिनेमाघरों की तस्वीर बदलने वाली है। 100 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमाघरों को खोलने की केंद्र सरकार की इजाज़त के बाद फ़िल्म की रिलीज़ तारीख़ों की घोषणाओं में तेज़ी आयी है। हाल ही में यशराज बैनर ने अपनी 5 फ़िल्मों की रिलीज़ का एलान किया। अब शुक्रवार को भी 5 और अहम फ़िल्मों के इसी साल सिनेमाघरों में आने की तारीख़ों का एलान किया गया। इनमें रणवीर सिंह की भारतीय क्रिकेट पर आधारित फ़िल्म 83 भी है। सबको मिलाकर अब तक लगभग 20 फ़िल्मों की रिलीज़ डेट फाइनल हो चुकी है। 

मार्च- बॉक्स ऑफ़िस पर जाह्नवी और अर्जुन कपूर 

11 मार्च को राजकुमार राव, जाह्नवी कपूर और वरुण शर्मा की हॉरर-थ्रिलर फ़िल्म रूही आ रही है। हार्दिक मेहता के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म का निर्माण दिनेश विजन ने किया है। यह फ़िल्म स्त्री के संसार को आगे बढ़ा रही है। 19 मार्च को अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की संदीप और पिंकी फरार रिलीज़ होगी, जिसका निर्माण यशराज फ़िल्म्स ने किया है।

इसके बाद राणा दग्गूबटी और पुलकित सम्राट की हाथी मेरे साथ 26 तारीख़ को आएगी। यह फ़िल्म तेलुगु के साथ हिंदी में भी रिलीज़ की जाएगी। मार्च के आख़िरी वीकेंड में होली का त्योहार है। इस फेस्टिवल वीकेंड में फ़िलहाल यही एक फ़िल्म रिलीज़ होने की ख़बर है। 

अप्रैल- बंटी और बबली के नाम

अप्रैल में यशराज बैनर की बंटी और बबली 2 रिलीज़ होगी, जिसमें सैफ़ अली ख़ान, रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी लीड रोल्स में हैं।

मई में सलमान, जॉन और अक्षय

मई में ईद के मौक़े पर दो बड़ी फ़िल्में रिलीज़ होने वाली हैं। सलमान ख़ान की राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई और जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते 2। राधे की रिलीज़ डेट की घोषणा नहीं की गयी है, जबकि सत्यमेव जयते 2 की रिलीज़ डेट 14 मई बतायी गयी है। 

 28 मई को अक्षय कुमार की बेलबॉटम आ रही है। रंजीत एम तिवारी निर्देशित इस स्पाई-थ्रिलर फ़िल्म में वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी अहम भूमिकाओं में हैं। इस फ़िल्म के बीच में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने की चर्चा छिड़ी थी। 2021 में यह अक्षय कुमार की पहली रिलीज़ होगी।

 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.