कम बजट में ये हैं देश की सबसे सुरक्षित कॉम्पैक्ट एसयूवी, कई सेफ्टी फीचर्स के साथ मिलते हैं 6 एयरबैग्स

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

ये हैं देश की सबसे सुरक्षित एसयूवी कारें

कांप्टीशन के इस दौर में सभी वाहन निर्माता कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक फीचर्स कम बजट की कारों में पेश कर रही हैं। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी कॉम्पैक्ट एसयूवी के बारे में जो कम बजट में 6 एयरबैग्स देती हैं

नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल सेक्टर में कांप्टीशन के इस दौर में देसी हो या विदेशी सभी वाहन निर्माता कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक फीचर्स कम बजट की कारों में पेश कर रही हैं। लेकिन अक्सर देखा गया है कि लोग कार खरीदने से पहले उसके एडवांस फीचर्स पर तो ध्यान देते हैं। लेकिन सेफ्टी फीचर्स के बारे ज्यादा विचार नहीं करते हैं। जो कि किसी के लिए भी एक महत्वपूर्ण चीज़ है, अगर आप सुरक्षा की बात करें तो एयरबैग्स एक ऐसी चीज़ है जो किसी भी एक्सीडेंट के समय आपको बचा सकते हैं। इस लेख के जरिये आपको बताते हैं ऐसी कारों के बारे में जो 6 एयरबैग्स के साथ आती हैं तथा दाम भी बेहद कम हैं।

हुंडई वैन्यु:  वैसे तो हुंडई वो पहली कंपनी थी जिसने 6 एयरबैग्स वाले सेग्मेंट को शुरू किया था। कंपनी की Elite i20 कार में सबसे पहले कम बजट में यह सेफ्टी फीचर उपलब्ध था। हालांकि 6 एयरबैग्स के साथ आने वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की लिस्ट में हम पहला नाम हुंडई वैन्यु का दे रहे हैं। बता दें हमारी लिस्ट के नंबर्स का मतलब किसी भी कार के कम या ज्यादा बेहतर होने से बिलकुल नहीं है। सुरक्षा के लिहाज़ से वैन्यु में आपको 6 एयरबैग्स देखने को मिल जाएंगे। यह कॉम्पैक्ट एसयूवी डीज़ल और पेट्रोल दोनों ही इंजन विकल्पों के साथ आती है। कीमत की बात करें तो Hyundai Venue की कीमत 6.86 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.