Cheap Diesel Cars: यह हैं भारत की सस्ती डीज़ल हैचबैक कारें, कम दाम में देती हैं एसयूवी जैसी पावर!

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

यह हैं भारत की सस्ती डीज़ल हैचबैक कारें

पेट्रोल के मुकाबले डीज़ल कारें अधिक पावरफुल होती हैं। लेकिन लोग ये सोच कर डीज़ल कार नहीं लेते हैं कि यह कारें पेट्रोल के मुकाबले तकरीबन एक से देढ़ लाख तक महंगी होती हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं भारत में मौजूद सस्ती डीज़ल कारें कौन सी हैं।

नई दिल्ली। इन दिनों पेट्रोल-डीज़ल के दामों में काफी उछाल देखने को मिल रहा है। वहीं अगर डीज़ल इंजन वाली गाड़ियों की बात करें तो बीते कुछ वक्त से डीज़ल की गाड़ियों की बिक्री में भारी मात्रा में कमी दर्ज की गई है। इसके कई कारण हैं एक तो डीज़ल गाड़ियां पेट्रोल और के मुकाबले ज्यादा पर्यावरण दूषित करती हैं। इसके अलावा डीज़ल इंजन वाली गाड़ियां पेट्रोल इंजन के मुकाबले एक से देढ़ लाख रुपये महंगी होती हैं। जिसकी वजह से लोग अन्य विकल्पों की तरफ देख रहे हैं। हालांकि ऐसा नहीं है कि डीज़ल कारें खरीदने का फायदा नहीं है। अगर आप डीज़ल कार लेते हैं तो आपको उसमें ज्यादा पावर और पेट्रोल के मुकाबले अच्छा माइलेज भी मिलता है। लेकिन अगर आपको डीज़ल इंजन की पावर वाली गाड़ियां महंगी लगती हैं तो आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी डीजल कारें जो कम बजट पर आप खरीद सकते हैं।

टाटा अल्ट्रोज़: टाटा मोटर्स की कारें अपने डीज़ल इंजन के रिफाइनमेंट्स के लिए जानी जाती हैं। कहा जाता है कि टाटा की गाड़ियों का डीज़ल इंजन पेट्रोल के मुकाबले ज्यादा बेहतर होता है। हमारी इस लिस्ट में पहला नाम है टाटा की Altroz का इस कार 1.5 लीटर का रेवेट्रोन डीज़ल इंजन देखने को मिलता है जो 89 एचपी और 200 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी इसके 25.11 kmpl माइलेज का दावा करती है। इस कार में 7 इंचेज़ का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है। जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले के सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा कार में हरमन का म्यूजिक सिस्टम दिया गया है जो आपके म्यूजिक के एक्सपीरियंस को और भी बेहतरीन बनाता है। कीमत की बात करें तो इसे 7 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइज़ पर खरीद सकते हैं।

हुंडई आई 10 नियोज़: सस्ती डीज़ल गाड़ियों की बात करें तो इस लिस्ट में दूसरा नाम हुंडई की तरफ से आने वाली I10 NIOS का है। कंपनी की लोकप्रिय 5 सीटर कार आई10 के नियोज के डीज़ल वेरिएंट की बात करें तो इसमें आपको 1.2 लीटर का CRDI बीएस6 कंप्लाइंट डीज़ल इंजन देखने को मिलेगा। जो 74बीएचपी और 190 एनएम का पीक टार्क पैदा करने वाला है। इसके अलावा कार में 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिल जाता है। इसके टॉप वेरिएंट की बात की जाए तो उसमें 7.9 इंचेज का फुल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलता है जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले का सपोर्ट देता है। कीमत की बात करें तो I10 ग्रांड नियोज को आप इसके 7.12 लाख रुपये की शुरूआती एक्स शोरूम प्राइज़ पर खरीद सकते हैं।

फोर्ड फिगो: अमेरिकन ऑटोमेकर फोर्ड भी बजट डीज़ल इंजन कारों की फेहरिस्त में पीछे नहीं है। इस लिस्ट में कंपनी की तरफ से आने वाली हैचबैक Figo का नाम भी शामिल है। इस कार में 1.5 लीटर का TDCI डीज़ल इंजन आपको मिल जाएगा। बाकियों के मुकाबले यह कार ज्यादा पावर जनरेट करती है क्योंकि फिगो 99बीएचपी पावर और 215 एनएम का पीक टॉर्क बनाने में सक्षम है। हालांकि इस कार के साथ सिर्फ 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स का ऑप्शन ही आपको मिलेगा। फीचर्स की बात करें तो गाड़ी में लगभग सभी आधुनिक फीचर्स से लैस है। इसमें आपको टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रेन सेंसिंग वाइपर्स , इन बिल्ट नेविगेशन, 6 एयरबैग्स सहित कई फीचर्स मिल जाते हैं। इसे आप 7.74 रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइज पर खरीद सकते हैं। कंपनी इसके 24.4 km माइलेज का क्लेम भी करती है। नोट: यह सभी कीमतें दिल्ली में कार की एक्स शोरूम प्राइज़ के आधार पर दी गई हैं।  

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.