RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह
जनपद मुरादाबाद _उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे दलितों पर अत्याचार के विरोध में दलित महापंचायत का आयोजन किया गयाI जनपद मुरादाबाद में मझोला थाना क्षेत्र की जाटव बस्ती की रहने वाली दलित युवती प्रियंका की बेरहमी से हत्या कर दी गई थीI इसके अलावा मझोला थाना क्षेत्र के लाकडी फाजलपुर के रहने वाला युवक मगन दो सप्ताह से लापता है लेकिन मुरादाबाद पुलिस अभी तक ना तो युवती के हत्यारोपियों को पकड़ पाई है और ना ही लापता युवक का कोई सुराग लगा पाई हैI लापता युवक के परिजन युवक की बरामदगी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के यहां प्रदर्शन तक कर चुके हैंI पुलिस की कार्यप्रणाली से क्षुब्ध होकर तमाम सामाजिक संगठनों ने एक मंच होकर दलित महापंचायत का ऐलान कर दियाI महापंचायत की घोषणा होते ही खुफिया विभाग एवं पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और आनन-फानन में बरेली से तीन कंपनी पीएसी महापंचायत की निगरानी के लिए लगा दी महापंचायत से एक दिन पूर्व ही मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दियाI लेकिन मृतक युवती के भाई ने इस खुलासे को फर्जी करार देते हुए सिरे से नकार दिया,