जी साथियान बने नेशनल चैंपियन, भारत के नंबर एक टेबल टेनिस खिलाड़ी शरथ कमल को हराया

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान (एपी फोटो)

82वीं नेशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जी साथियान ने जीत लिया। प्रतियोगिता के फाइनल मैच में जी साथियान ने इंडिया के नंबर वन और वर्ल्ड के 37 वें नंबर के पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित शरथ कमल को हराकर हासिल की।

विकास शर्मा, चंडीगढ़। पंचकूला के ताऊ देवी लाल इंडोर स्टेडियम में आयोजित 82वीं नेशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जी साथियान ने जीत लिया। प्रतियोगिता के फाइनल मैच में जी साथियान ने इंडिया के नंबर वन और वर्ल्ड के 37 वें नंबर के पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित शरथ कमल को हराकर हासिल की। दो साल पहले दोनों स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने कटक में आयोजित नेशनल गेम्स का फाइनल खेला था, जिसमें शरथ कमल ने बाजी मारी थी। शरथ कमल नौ बार नेशनल चैंपियन रह चुके हैं। 

इस जीत से उत्साहित जी साथियान ने बताया कि आज उनका दिन था, वह ज्यादा भाग्यशाली रहे। शायद उनका बुरा दौर खत्म हो गया है। कटक में मिली हार उनके कंधों पर बोझ थी। मैं कटक में नहीं चूका। साल 2014 में पुड्डुचेरी में और वर्ष 2015 में हैदराबाद में भी बेहतरीन खेलने के बावजूद भाग्य ने मेरा साथ नहीं है। इस टूर्नामेंट में ढ़ाई लाख की प्राइज मनी के साथ मैं ढेर सारी खुशियां भी अपने साथ घर लेकर जा रहा हूं। 

इससे पहले मैच में जी साथियान ने मैच का पहला सेट 11-6 और दूसरा सेट 11-7 से जीता। इस जीत के बावजूद जी साथियान पूरे मैच के दौरान कहीं भी लापरवाह नहीं दिखे, वहीं अनुभवी शरथ कमल अपनी क्लास का परिचय देते हुए एक बार फिर वापसी की और तीसरा सेट 11-7 से और चौथा सेट 12-10 से जीतकर मैच में वापसी कर ली। स्कोर 2-2 की बराबरी पर था। मैच के पांचवे सेट में दोनों खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन भाग्य जी साथियान के साथ था और उन्होंने सेट 11-8 से जीत लिया। 

इस हार के बाद शरथ कमल ने बताया कि यह अच्छा मैच था। जी साथियान बेहतर खेले, इसलिए वह नेशनल चैंपियन बने। पांचवे सेट में जब में 8-6 से लीड कर रहा था, तो मेरा ध्यान भटक गया। जिसका खमियाजा मुझे हार से भुगतना पड़ा। यह खेल का हिस्सा है और मेरी शुभकामनाएं जी साथियान के साथ हैं। मैं फिर वापसी करूंगा और यकीनन 10वां टाइटल जीतूंगा।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.