शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स में 900 अंक का उछाल, निफ्टी भी 14,700 के पार पहुंचा

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

Sensex zooms over 500 points Nifty above 14650

सुबह 1038 बजे सेंसेक्स 910.50 अंक उछलकर 50010.49 और निफ्टी 255 अंक बढ़कर 14784.50 के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। BSE 30 शेयरों पर आधारित इंडेक्स और सभी 30 प्रमुख कंपनियों के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए

नई दिल्ली। आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला।सुबह 10:38 बजे सेंसेक्स 910.50 अंक उछलकर 50,010.49 और निफ्टी 255 अंक बढ़कर 14,784.50 के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। सुबह 9.16 बजे सेंसेक्स करीब 500 अंकों की तेजी के साथ 49,594.86 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। जबकि, निफ्टी भी हरे निशान पर खुला और बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। शेयर बाजारों में पिछले कारोबार में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली। इस वजह से सेंसेक्स 1,939 अंक टूट गया और निफ्टी भी 14,500 अंक के स्तर के नीचे आ गया।

BSE 30 शेयरों पर आधारित इंडेक्स है और सभी 30 प्रमुख कंपनियों के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 1,939.32 अंक टूटकर 49,099.99 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 568.20 अंक टूटकर 14,529.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ। 

आज सेंसेक्स के शेयरों में M&M, POWERGRID, TECHM, TITAN, ONGC, ULTRACEMCO, KOTAKBANK, ASIANPAINT, BAJFINANCE, HDFC, HCLTECH और AXISBANK में बढ़त दर्ज की गई। जबकि, BHARTIARTL के शेयर में गिरावट रही।

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार जोरदार गिरावट के साथ खुला था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 917.24 अंक की गिरावट के साथ 50122.07 के स्तर पर खुला था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 267.80 अंक टूटकर 14829.60 के स्तर पर खुला था। 

 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.