बढ़त पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 50,000 के पार पहुंचा, निफ्टी में भी तेजी

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

Sensex opens 300 points higher Nifty above 14800

कल BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 749.85 अंक की बढ़त के साथ 49849.84 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर Nifty 232.30 अंक की तेजी के साथ 14761.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

नई दिल्ली। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 296.31 अंक की तेजी के साथ 50,146.15 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 87.80 अंक ऊपर 14,849.30 के स्तर पर खुला। कल BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 749.85 अंक की बढ़त के साथ 49,849.84 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर Nifty 232.30 अंक की तेजी के साथ 14,761.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

आज के प्रमुख शेयरों में पावर ग्रिड, अडाणी पोर्ट्स, ओएनजीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और डिविस लैब के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं टाटा मोटर्स, श्री सीमेंट, एनटीपीसी, एसबीआई लाइफ और यूपीएल के शेयर लाल निशान पर खुले।

सेक्टोरियल इंडेक्स में आज मेटल के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स की शुरुआत बढ़त पर हुई। इनमें एफएमसीजी, आईटी, रियल्टी, मीडिया, बैंक, फार्मा, फाइनेंस सर्विसेज, ऑटो, पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।

पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर खुले थे। सुबह 9.16 बजे सेंसेक्स करीब 500 अंकों की बढ़त के साथ 49,594.86 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपये की विनिमय दर सोमवार को 8 पैसे की गिरावट के साथ प्रति डॉलर 73.55 पर बंद हुई। विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.76 पर खुलने के बाद कारोबार के दौरान दिन के उच्चतम स्तर 73.19 रुपये को छू गया। अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 8 पैसे की गिरावट के साथ 73.55 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

शुक्रवार को जारी राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के आंकड़े के अनुसार सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में चालू वित्त वर्ष 2020-21 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 0.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इससे पहले लगातार दो तिमाहियों में इसमें गिरावट दर्ज की गयी थी। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65.39 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.