![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/05_03_2021-gold4_21431306.jpg)
RGA news
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक दिल्ली में चांदी की कीमत में 1,822 रुपये प्रति किलोग्राम की टूट दर्ज की गई।
Gold Price Today सोने एवं चांदी के दाम में शुक्रवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में सोने के मूल्य (Gold Rate) में 522 रुपये प्रति 10 ग्राम की टूट दर्ज की गई।
नई दिल्ली। सोने एवं चांदी के दाम में शुक्रवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में सोने के मूल्य (Gold Rate) में 522 रुपये प्रति 10 ग्राम की टूट दर्ज की गई। इससे दिल्ली में पीली धातु का भाव घटकर 43,887 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया। इससे पिछले सत्र में सोने का बंद भाव 44,409 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने के दाम में गिरावट की वजह से घरेलू बाजार में भी सोने के रेट में कमी दर्ज की गई। हाजिर बाजार में चांदी की कीमत
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक दिल्ली में चांदी की कीमत में 1,822 रुपये प्रति किलोग्राम की टूट दर्ज की गई। इससे शहर में चांदी की कीमत 64,805 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 66,627 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।
वैश्विक बाजार में सोने-चांदी का भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम में गिरावट दर्ज की गई और वह 1,696 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेंड कर रहा था। इसी तरह चांदी की कीमत भी भाव कमी के साथ 25.20 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।
वायदा बाजार में सोने का दाम (Gold Price in Futures Price)
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 04:37 बजे अप्रैल, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 191 रुपये यानी 0.43 फीसद की गिरावट के साथ 44,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। वहीं, जून 2021 अनुबंध वाले सोने का मूल्य 206 रुपये यानी 0.46 फीसद की टूट के साथ 44,530 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा थ
वायदा बाजार में चांदी की कीमत (Silver Price in Futures Market)
MCX पर शाम 04:38 बजे मई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 271 रुपये यानी 0.41 फीसद की गिरावट के साथ 65,650 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। जुलाई, 2021 अनुबंध वाली चांदी की कीमत 432 रुपये यानी 0.65 फीसद की टूट के साथ 66,532 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।