![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/09_03_2021-moto_g_series_21443235.jpg)
RGA news
यह दैनिक जागरण की प्रतीकात्मक फोटो है।
Moto G10 Power आज भारत में लॉन्च किया जाएगा और इसके साथ ही कंपनी Moto G30 को भी बाजार में उतारेगी। लॉन्च से पहले इन स्मार्टफोन के कई फीचर्स का खुलासा कंपनी ने कर दिया है। जिसमें कैमरा और बैटरी जैसे फीचर्स शामिल ह
नई दिल्ली। आज भारतीय बाजार में Motorola अपनी G सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन Moto G10 Power और Moto G30 को लॉन्च करेगी। इन दोनों स्मार्टफोन को लेकर अभी तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं। वहीं लॉन्च से पहले कंपनी ने इनसे जुड़े कई टीजर जारी किए हैं। इन टीजर में अपकमिंग स्मार्टफोन की बैटरी से लेकर कैमरे तक के कई फीचर्स शामिल हैं। Moto G10 Power में यूजर्स को 6,000mAh की दमदार बैटरी दी जाएगी और इसमें 48MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। आइए लॉन्च से पहले जानते हैं इन स्मार्टफोन्स में मिलने वाले फीचर्स के बारे में डिटेल से...
Motorola ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कुछ पोस्ट शेयर किए हैं। जिनमें अपकमिंग स्मार्टफोन Moto G10 Power और Moto G30 के कई फीचर्स का खुलासा किया गया है। कंपनी ने इन स्मार्टफोन के एंड्राइड वर्जन, बैटरी क्षमता और कैमरा क्षमता की जानकारी शेयर की है। वैसे बता दें कि कंपनी इन स्मार्टफोन को भारत से पहले ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर चुकी है। लेकिन ग्लोबल मार्केट में Moto G10 Power को Moto G10 नाम से पेश किया गया है।
Moto G10 Power के संभावित फीचर्स
Moto G10 Power को लेकर कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन में 6,000mAh की पावरफुल बैटरी दी जाएगी। जबकि Moto G10 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा और इसका प्राइमरी सेंसर 48MP का होगा। यह स्मार्टफोन स्टॉक एंड्राइड 11 ओएस पर पेश होगा।