![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/09_03_2021-bsnl_21444012.jpg)
RGA news
यह BSNL की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।
BSNL का संशोधित प्लान 1 मार्च से लागू हो गया है। इस प्लान यूजर को पहले के मुकाबले हाई स्पीड इंटरने की सुविधा मिलती है जो ज्यादा डेटा बेनिफिट्स के साथ आता है। लेकिन BSNL की तरफ से इन प्लान की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
नई दिल्ली। सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने FTTH ब्रॉडबैंड प्लान में संशोधन किया है। यह संशोधित प्लान 1 मार्च से लागू हो गया है। इस प्लान यूजर को पहले के मुकाबले हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलती है, जो ज्यादा डेटा बेनिफिट्स के साथ आता है। लेकिन BSNL की तरफ से इन प्लान की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। BSNL के FTTH ब्रॉडबैंड प्लान की 777 रुपये की शरुआती कीमत में आते हैं, जो 16,999 रुपये तक आते हैं। इस सभी प्लान की सुविधा अंडमान-निकोबार छोड़कर सभी सर्किल में मिलती है। इसके अलावा BSNL की तरफ से FTTH प्लान को 31 मार्च तक फ्री में इंस्टॉल करने की सुविधा दी जाती है। BSNL के 949 रुपये वाले संशोधित ब्रॉडबैंड प्लान में दो तरह की सुविधाएं मिलती है। जहां एक तरफ इस प्लान में 150Mbps की हाई स्पीड मिलती है। वहीं दूसरी तरफ 2000GB का भारी इंटरनेट पैक मिलता है। हालांकि 2000GB की लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 10Mbps रह जाएगी।
ये हैं 1000 रुपये से कम कीमत वाले ब्रॉडबैंड प्लान
- BSNL के 777 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान को Fibre TB प्लान के नाम से जाना जाता है। इस प्लान में 100 Mbps स्पीड पर 1000GB तक डेटा ऑफर किया जाता है। इसके बाद स्पीड घटकर 5 Mbps रह जाती है।
- BSNL के 849 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में 100 Mbps स्पीड पर 1500GB डेटा ऑफर किया जाता है। डेटा लिमिट घटने के बाद स्पीड 10 Mbps रह जाएगी।
- BSNL के 949 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में 150 Mbps स्पीड पर 2000GB डेटा ऑफर किया जाता है। इसके बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 10 Mbps रह जाती है।
- BSNL के 1277 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में 200 Mbps स्पीड पर 3300GB डेटा मिलता है। डेटा लिमिट खत्म होने पर स्पीड घटकर 15 Mbps रह जाती है।
- BSNL के 1999 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में 300 Mbps हाई स्पीड पर 4500GB डेटा ऑफर किया जाता है। डेटा लिमिट घटने पर स्पीड घटकर 20 Mbps रह जाती है।
- BSNL के 2499 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में 300 Mbps की हाई स्पीड पर 5500GB डेटा मिलता है। डेटा लिमिट खत्म होने पर स्पीड घटकर 30 Mbps रह जाती है।
- BSNL की तरफ से 4499 रुपये, 5999 रुपये, 9999 रुपये और 16,999 रुपये में 300 Mbps स्पीड पर 6500GB, 8000GB, 12000GB और 21000 GB ऑफर किया जाता है।