![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/10_03_2021-real_estate_ani_21449018.jpg)
RGA न्यूज़
एजेंसी ने कहा है कि बड़ी रियल एस्टेट कंपनियों ने इस ट्रेंड में अहम स्थान हासिल किया है।
कोविड-19 महामारी की वजह से चालू वित्त वर्ष में वॉल्यूम के आधार पर आवासीय बिक्री में 34 फीसद की गिरावट आने का अनुमान है। इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च की एक हालिया रिपोर्ट में ऐसा कहा गया है लेकिन वित्त वर्ष 2021-22 में मांग में वृद्धि की संभावना
नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी की वजह से चालू वित्त वर्ष में वॉल्यूम के आधार पर आवासीय बिक्री में 34 फीसद की गिरावट आने का अनुमान है। इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च की एक हालिया रिपोर्ट में ऐसा कहा गया है लेकिन वित्त वर्ष 2021-22 में मांग में वृद्धि की संभावना है। एजेंसी का अनुमान है कि अगले वित्त वर्ष में आवासीय रियल एस्टेट सेक्टर में के-शेप की रिकवरी देखने को मिल सकती है। India Ratings की रिपोर्ट में कहा गया है, ''वित्त वर्ष 2020-21 में 34 फीसद की गिरावट के बाद वित्त वर्ष 2021-22 में कुल स्पेस की बिक्री में 30 फीसद की बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है।'
एजेंसी ने जोर देकर यह बात कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 में कुल बिक्री वित्त वर्ष 2019-20 के मुकाबले 14 फीसद कम रह सकता है।
रेटिंग एजेंसी ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह के दौरान फ्लोर स्पेस की कुल बिक्री में सालाना आधार पर 41 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है और चालू वित्त वर्ष में इसमें कुल 34 फीसद की कमी का अनुमान है।
एजेंसी ने कहा है कि बड़ी रियल एस्टेट कंपनियों ने इस ट्रेंड में अहम स्थान हासिल करने में कामयाबी हासिल की
चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों के दौरान इन कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 15.6 फीसद तक पहुंच गई। महामारी के बावजूद इन कंपनियों की बिक्री में सालाना आधार पर 4.3 फीसद की वृद्धि देखने को मिली।