

RGA न्यूज़
डिजिटल शिक्षा और रोज़गार विकास संस्थान ( Digital Shiksha and Rojgar Vikas Sansthan, DSRVS)
DSRVS Recruitment 2021अगर आप ग्रेजुएट हैं और लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। डिजिटल शिक्षा और रोज़गार विकास संस्थान ( Digital Shiksha and Rojgar Vikas Sansthan DSRVS) ने ब्लॉक प्रोग्राम सुपरवाइज़र (Block Program Supervisor posts) पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।
DSRVS Recruitment 2021: अगर आप ग्रेजुएट हैं और लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। डिजिटल शिक्षा और रोज़गार विकास संस्थान ( Digital Shiksha and Rojgar Vikas Sansthan, DSRVS) ने ब्लॉक प्रोग्राम सुपरवाइज़र (Block Program Supervisor posts) पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। ऐसे में इच्छुक और योग्य आवेदक निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से डिजिटल शिक्षा और रोज़गार विकास संस्थान (DSRVS) अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को संस्थान के आधिकारिक पोर्टल https://www.dsrvs.com/recruit/index.php?welcome/view_advt/3 पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा
इन तिथियों का रखें ध्यान
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआती तारीख : 10 मार्च 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 15 अप्रैल 2021
डिजिटल शिक्षा और रोज़गार विकास संस्थान (DSRVS) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 138 पदों के लिए ब्लॉक प्रोग्राम सुपरवाइजर पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस पोस्ट के लिए ऐसे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने ग्रेजुएशन किया हो। वहीं इस पोस्ट पर आवेदन करने की लास्ट डेट 15 अप्रैल, 2021 है। ऐसे में जो भी ओवदन करना चाहते हैं, वे इसी दौरान कर दें। आखिरी तारीख बीतने के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इस पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 1 अगस्त, 2021 तक 37 साल की होनी चाहि
ये होगी सैलरी
डिजिटल शिक्षा और रोज़गार विकास संस्थान ( Digital Shiksha and Rojgar Vikas Sansthan, DSRVS) की ओर से निकाले गए ब्लॉक प्रोग्राम सुपरवाइज़र के पदों पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 20,600 से . 32,800 सैलरी प्रतिमाह दी जाएगी।