महज 5 मिनट का ब्रेक लेकर बिना चार्जिंग के चलेगा इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत भी होगी बजट में फिट

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

बिना चार्जिंग के लंबी दूरी तक जाएगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

फिक्स बैटरी वाले स्कूटर्स के साथ चार्जिंग की दिक्कत आती है लेकिन हम आज आपको भारत में जल्द लॉन्च होने वाले ऐसे स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं जो बैटरी स्वैपिंग सर्विस के साथ आएगा और इसे लंबी दूरी तक बिना चार्जिंग के भी चलाया जा सकेग

नई दिल्ली। भारत में बैटरी स्वैपिंग सर्विस वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की संख्या अभी काफी कम है लेकिन धीरे-धीरे मार्केट में इनकी एंट्री हो रही है। ये स्कूटर्स बिना चार्जिंग के लगातार रफ़्तार भरने में सक्षम होते हैं और इसके पीछे बैटरी स्वैपिंग सर्विस का हाथ है। दरअसल फिक्स बैटरी वाले स्कूटर्स के साथ चार्जिंग की दिक्कत आती है लेकिन हम आज आपको भारत में जल्द लॉन्च होने वाले ऐसे स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं जो बैटरी स्वैपिंग सर्विस के साथ आएगा और इसे लंबी दूरी तक बिना चार्जिंग के भी चलाया जा सकेगा, तो चलिए जानते हैं कौन सा है ये स्कूटर और क्या है इसकी खासियत।

Ola Electric Scooter

जल्द ही भारत में भारत में Ola Electric Scooter लॉन्च होने वाला है। इस स्कूटर को बेहतरीन रेंज के साथ मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। भारत में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्स्चर मौजूद ना होने से इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक सीमित दूरी तक चलाया जा सकता है, लेकिन नये ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में बैटरी स्वैपिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिसकी मदद से इसे बिना चार्ज किए हुए ही लंबी दूरी तक चलाया जा सकता है और इसकी बैटरी को दोबारा फुल करने में महज 5 मिनट का समय लगता है।

क्या होती है बैटरी स्वैपिंग सर्विस

बैटरी स्वैपिंग सर्विस में आप आसानी से अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिचार्ज बैटरी को निकालकर उसकी जगह पर पूरी तरह से चार्ज बैटरी को लगा सकते हैं। इससे स्कूटर को बिना रोके हुए लंबे समय तक चलाया जा सकता है। इसके लिए आपके पास एक स्पेयर बैटरी होनी चाहिए जो पूरी तरह से चार्ज हो और आप इसे अपने स्कूटर की बैटरी डिस्चार्ज हो जाने पर लगा सके। इसमें महज 5 मिनट या इससे भी कम समय लगता है जिसका मतलब ये हुआ कि आपको बिना रुके हुए लंबी दूरी तक का सफ़र तय करने में मदद मिलेगी।

इस स्कूटर की रेंज सिंगल चार्ज में तकरीबन 240 किलोमीटर हो सकती है। ऐसे में अगर आपके घर पर एक और चार्ज बैटरी रखी हुई है तो आप इसे डिस्चार्ज बैटरी से की जगह पर लगा देंगे तो इसकी रेंज दोगुनी हो जाएगी। इस प्रक्रिया में महज 5 मिनट का समय लगेगा। Ola Electric Scooter के फीचर्स की बात करें तो इसमें एक बड़ा स्टोरेज बूट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है।  

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.