RGA news
Stock Market Live Sensex opens 200 points higher Nifty nears 15000
आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 213.34 अंक की बढ़त के साथ 50608.42 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 66.60 अंक की तेजी के साथ 14996.10 के स्तर पर खुला
नई दिल्ली। आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 213.34 अंक की बढ़त के साथ 50,608.42 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 66.60 अंक की तेजी के साथ 14,996.10 के स्तर पर खुला।
सोमवार को शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 397 अंक टूटकर 50395.08 के स्तर पर बंद हुआ था और निफ्टी 101.45 अंक की गिरावट के साथ 14929.50 के स्तर पर बंद हुआ था। सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 143.14 अंक की गिरावट के साथ 50648.94 के स्तर पर खुला था। निफ्टी 31.80 अंक नीचे 14999.20 के स्तर पर खुला था।
आज शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयरों में एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, ओएनजीसी, इंफोसिस, भारती एयरटेल, मारुति, आईटीसी, आईटीसी, एम एंड एम और रिलायंस के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज ऑटो, एसबीआई और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर लाल निशान पर खुले।
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को 33 पैसे मजबूत होकर प्रति डालर 72.46 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 72.40-72.75 के बीच घट बढ़ के बाद अंत में अपने पिछले बंद के मुकाबले 33 पैसे मजबूत होकर 72.46 प्रति डालर पर बंद हुआ।