India vs England 3rd T20 Live: विराट की वजह से रिषभ पंत आउट, भारत ने गंवाया चौथा विकेट

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

India vs England 3rd T20 Live update

India vs England 3rd T20 Live update भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है।

नई दिल्ली। India vs England 3rd T20 Live update भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस वक्त दोनों ही टीमों सीरीज में एक- एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। खबर लिखे जाने तक भारत ने 14 ओवर में 4 विकेट के नुकसान के 83 रन बनाए थे। श्रेयस अय्यर और विराट कोहली ने क्रीज पर मौजूद हैं।

भारत की बल्लेबाजी, रोहित और राहुल आउट

भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की। लागतार तीसरे मैच में राहुल ने टीम को निराश किया। 4 गेंद पर बिना खाता खोले वो मार्क वुड की गेंद पर बोल्ड होकर वापस लौट गए। इसके बाद 15 रन बनाकर वुड ने जोफ्रा आर्चर के हाथों कैच करवा वापस भेजा। पिछले मैच में धमाकेदार अर्धशतक से डेब्यू करने वाले इशान किशन भी महज 4 रन बनाकर क्रिस जॉर्डन की गेंद पर आउट हुए। रिषभ पंत को विराट कोहली की गलती से रन आउट होकर वापस लौटना पड़ा।

दोनों ही टीमें आज मैच में एक एक बदलाव के साथ उतरी है। भारतीय टीम में रोहित शर्मा की वापसी हुई है और सूर्यकुमार यादव को बाहर बिठाया गया है। चोटिल तेज गेंदबाज मार्क वुड फिट होकर इंग्लैंड की टीम में वापसी कर रहे हैं। टॉम कुर्रन की जगह उनको प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है।

भारत का प्लेइंग इलेवन-

रोहित शर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, विराट कोहली (कप्तान), रिषभ पंत, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्रा चहल।

इंग्लैंड का प्लेइंग इलेवन 

जेसन रॉय, जोस बटलर, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन, बेन स्टोक्स, सैम कुर्रन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, क्रिस जॉर्डन, आदिल रशिद। 

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में इशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने डेब्यू किया था। इशान ने पहली ही पारी में धमाकेदार अर्धशतक बनाकर सबका ध्यान खींचा। सूर्यकुमार को खेलने का मौका नहीं मिला।  

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.