![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/16_03_2021-virat_kohli_practice_21469182.jpg)
RGA news
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली- फोटो ट्विटर पेज
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में पहले तीनों मैच में उन्होंने जो फैसले लिए हैं उसने दिग्गजों को हैरान किया है। रोहित शर्मा को बाहर बिठाना हो या शिखर धवन को प्लेइंग इलेवन से बाहर करना ये फैसले पूर्व भारतीय क्रिकेटरों को डरा रहे हैं।
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को चौंकाने वाले फैसले लेने के लिए जाना जाता है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में पहले तीनों मैच में उन्होंने जो फैसले लिए हैं उसने दिग्गजों को हैरान किया है। रोहित शर्मा को बाहर बिठाना हो या शिखर धवन को प्लेइंग इलेवन से बाहर करना ये फैसले पूर्व भारतीय क्रिकेटरों को डरा रहे हैं। तीन लगातार मैच में तीन नई ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरने को आकाश चोपड़ा ने अजीब बताया।
विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कुछ ऐसे फैसले किए हैं जिसने पूर्व दिग्गजों को हैरान किया है। चोट से वापसी करने के बाद महज 6 टेस्ट खेलने वाले रोहित शर्मा को आराम देने का फैसला अजीब था। सीरीज की एक पारी में खराब करने के बाद अनुभवी शिखर धवन को बाहर करना, डेब्यू करने के बाद बिना एक भी गेंद खेले सूर्यकुमार यादव को बाहर बिठाने के पीछे की रणनीति समझ से परे है।
शिखर धवन जैसे अनुभवी बल्लेबाज को महज एक मैच में खराब करने के बाद प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया था। इसके बाद पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने इस फैसले पर हैरानी जताते हुए सवाल पूछा था। गंभीर का कहना था कि अगर धवन जैसे सीनियर को एक मैच के बाद बाहर कर दिया गया तो अब उनका भविष्य क्या है। एक मैच के बाद बाहर करने का फैसला अजीब लगता है।
पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएल लक्ष्मण ने तीसरे टी20 के प्लेइंग इलेवन को देखने के बाद कहा आप इस तरह से हर मैच में बदलाव नहीं कर सकते। पहला मैच शिखर धवन को खिलाया और बाहर कर दिया। दूसरे मैच में सूर्यकुमार को डेब्यू का मौका दिया और बिना एक भी गेंद खेले प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया। ये सारे फैसले सही नहीं है इसको देखकर काफी हैरानी होती है।
इससे पहले दूसरे मैच में वीवीएस ने कहा था, जैसे 2019 विश्व कप से पहले अंबाती रायडू को लगातार चौथे नंबर का बल्लेबाज बताया गया। एक सीरीज खराब होने के बाद उनको टीम से बाहर कर दिया और फिर हमें इसकी कीमत चुकानी पड़ी। जिस तरह से न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत को जरूरत थी रायडू बिल्कुल वैसे ही बल्लेबाज थे। अचानक से विजय शंकर को मौका दिया गया जो कहीं चर्चा में भी नहीं थे।